img-fluid

Punjab: IPL मैच और सीरियल देखने के विवाद में पूर्व फौजी ने पत्नी-बेटी व साले पर की फायरिंग

June 01, 2023

लुधियाना (Ludhiana)। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में आईपीएल मैच और सीरियल (IPL match and serial viewing) देखने को लेकर विवाद (controversy) हो गया। नशे में धुत पूर्व सैनिक (drunk veteran) ने पत्नी, बेटी और साले (wife and daughter and brother-in-law ) पर फायरिंग (fired) कर दी। मामला बद्दोवाल गांव का है। पूर्व सैनिक ने पत्नी, बेटी और साले पर 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय उन पर पर भी गोलियां बरसा दीं। नशे में होने के चलते आरोपी का निशाना ठीक नहीं बैठा तो उसने रसोई गैस का सिलिंडर हाथ में लेकर उसे गोली से ब्लास्ट करने कोशिश भी की।

पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पूर्व सैनिक को काबू किया। उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन, तीन कारतूस और छह खाली खोल भी मिले हैं। आरोपी ने अपने साले की कार के चारों टायर पर गोलियां मारकर उनकी हवा निकाल दी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की शिकायत पर पूर्व सैनिक गुरतेज सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने समेत आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद उसे लुधियाना की जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गुरतेज सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर की शिकायत की जांच करने वह पुलिस टीम को साथ लेकर बद्दोवाल गए थे। उनके साथ हवलदार गुरप्रीत सिंह, सिपाही गुरदियाल सिंह और होमगार्ड मेजर सिंह टीम में शामिल थे। जब वे पहुंचे तो गुरतेज फायरिंग कर रहा था। उसके एक हाथ में गन और दूसरे में रसोई गैस से भरा सिलिंडर था।

गुरतेज ने चिल्लाते हुए कहा कि वो गोली से सिलिंडर को ब्लास्ट करके पत्नी गुरप्रीत कौर, बेटी गुररहमत कौर और साले तलविंदर सिंह को मार देगा। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह के अनुसार जब उन्होंने आगे जाकर गुरतेज को काबू करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह जमीन पर लेटकर जान बचाई। कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गुरतेज सिंह अगर नशे की हालत में न होता तो उसका निशाना चूक पाना मुश्किल था। उन्होंने पुलिस टीम के साथ योजना बनाकर गुरतेज को काबू कर गन और गैस सिलिंडर छीन लिया।

आईपीएल मैच देखने को लेकर हुआ झगड़ा
पत्नी गुरप्रीत कौर ने बताया कि पति गुरतेज सिंह आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और फायरिंग करता था। इसीलिए उसने उसने मायके किशनगढ़ रायकोट फोन करके भाई तलविंदर सिंह को बुला लिया। तलविंदर मुझे और बेटी को अपने साथ ले जाने की बात कर रहा था। पति ने फायरिंग शुरू कर दी।

उसने बताया कि गुरतेज घर में झगड़ा करता था लेकिन 29 मई को आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान ये झगड़ा तूल पकड़ गया। गुरतेज मैच देखना चाहता था और गुरप्रीत कोई अपना कार्यक्रम देखने की जिद कर रही थी। गुरतेज ने गुरप्रीत को पीटा तो उसने अपने मायके फोन कर दिया। मंगलवार शाम तलविंदर अपनी बहन और भांजी को साथ ले जाने आया तो गुरतेज ने तैश में फायरिंग कर दी।

Share:

मुजफ्फरनगर में आज होगी खाप महापंचायत, पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन पर होगी चर्चा

Thu Jun 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । देश के दिग्गज पहलवान बीते कई दिनों से यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगा रहे हैं। वे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Chief Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस सबके बीच आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved