• img-fluid

    पंजाब: 15 दिनों के लिए ‘रेल रोको आंदोलन’ खत्म करने को किसान तैयार

  • November 21, 2020


    चंडीगढ़। पंजाब सरकार की अपील पर किसान 15 दिन के लिए ‘रेल रोको आंदोलन’ बंद करने को तैयार गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानने पर वे फिर प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ किसान संगठनों की बैठक हुई जिसमें ये फैसला हुआ है। सीएम ने इस फैसले का स्वागत किया है। किसान आंदोलन के चलते पिछले 52 दिनों से यात्री ट्रेन और मालगाड़ी का आवागमन पूरी तरह से बंद है।

    अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “किसान यूनियनों के साथ एक सार्थक बैठक हुई। यह साझा करते हुए खुशी है कि 23 नवंबर की रात से किसान यूनियन ने 15 दिनों के लिए रेल अवरोधों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। मैं इस कदम का स्वागत करता हूं क्योंकि यह हमारी अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति बहाल करेगा। मैं केंद्र सरकार से पंजाब के लिए रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का आग्रह करता हूं।”

    https://twitter.com/capt_amarinder/status/1330096511091400704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1330096511091400704%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fon-appeal-of-punjab-government-farmers-are-ready-to-end-rail-roko-movement-for-15-days-1647700

    फैसले पर किसान संगठनों की राय अलग
    बता दें कि इस बैठक में किसान मजदूर संघर्ष समिति जो 24 सितंबर से अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर बैठी थी, उसने इस पूरी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। इनका कहना है कि हमारा जो पहले फैसला था कि हम यात्री ट्रेन नहीं चलने देंगे, उस पर अभी तक कायम हैं। चंडीगढ़ में जो 15 दिनों के लिए ट्रैक खाली करने की बात हुई है, हम उसे फिलहाल खाली नहीं कर रहे हैं।

    आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी किसान संगठनों को न्यौता भेजा था। अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति का धरना पहले दिन से चल रहा था, उन्हें भी बुलाया गया था, लेकिन इस संगठन में बैठक में जाने से इनकार कर दिया। इस संगठन ने केंद्र के साथ भी बैठक नहीं की थी। इनकी एक ही शर्त है कि जब तक किसान कानून नहीं हटाया जाएगा, इनका धरना खत्म नहीं होगा।

     

    Share:

    रंजन मदुगले और कुमार धर्मसेना एलपीएल के रेफरी और अंपायर पैनल में शामिल

    Sat Nov 21 , 2020
    कोलंबो। आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले और आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर कुमार धर्मसेना को आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के रेफरी पैनल और अंपायरिंग पैनल में शामिल किया गया है। एलपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “मदुगले, जोकि सात विश्व कप फाइनल में रेफरी रह चुके हैं, जिसमें 1999, 2003, 2015 और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved