• img-fluid

    पंजाबः कांग्रेस में गुटबाजी! पार्टी के रोष मार्च से नदारद रहे नवजोत सिंह सिद्धू

  • April 05, 2023

    पटियाला (Patiala)। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में गुटबाजी (emonstration) उभरकर उस समय सामने आ गई जब पटियाला में कांग्रेस के रोष मार्च से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) नदारद रहे। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द (Lok Sabha membership canceled) होने के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने पटियाला में रोष मार्च निकाला। इस रोष मार्च में पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा मौजूद रहे। इस संबंध में वड़िंग से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला स्तर के इस रोष मार्च में प्रदेश स्तर के कई नेता नहीं पहुंचे है।

    जेल से रिहाई के बाद अब तक सिद्धू से मुलाकात न करने पर वड़िंग ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके बड़े भाई हैं। उनके साथ कोई गुस्सा नहीं है। समय मिलने पर जल्द ही सिद्धू से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी मजबूती के साथ सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ और लोकहित में आवाज बुलंद करेंगे। सिद्धू पार्टी के एक सम्मानित नेता हैं। वाहे गुरु उन्हें चड़दी कला में रखे। जेल से रिहाई के बाद उन्होंने खुद ट्वीट करके सिद्धू का स्वागत किया था।


    अमृतपाल मामले में बोले वड़िंग- स्क्रिप्टेड स्टोरी
    अमृतपाल सिंह प्रकरण पर वड़िंग ने कहा कि यह सारी स्क्रिप्टेड स्टोरी की तरह लग रहा है। कभी बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह यहां है तो अगले ही दिन उसे कहीं और छिपा बता दिया जाता है। मान सरकार पंजाब के लोगों को बेवकूफ बना रही है। बारिश से गेहूं की फसलों को हुए नुकसान का किसानों को अभी तक मुआवजा न मिलने के मुद्दे पर वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि प्रभावितों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये का मुआवजा मिले। जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा।

    ‘सीएम दी योगशाला’ पर ली चुटकी
    पंजाब में ‘सीएम दी योगशाला’ खोलने पर वड़िंग ने सरकार पर चुटकी ली और कहा कि मान सरकार तो पिछले एक साल से अपनी गलत नीतियों के चलते पंजाब के लोगों को योग करा रही है। योग तो लोग सदियों से कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पंजाब में कानून व्यवस्था में सुधारने के लिए कदम उठाए।

    नशा तस्करी से जुड़ी सीलबंद रिपोर्ट खोलने के सीएम के एलान पर वड़िंग ने कहा कि एक साल पहले इस लिफाफे को खोला जाना चाहिए था। ताकि सभी के सामने असलियत आ सके और आरोपियों को सजा मिल सके। वड़िंग ने केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह बताया और कहा कि राहुल गांधी की आवाज को चुप कराने के लिए उनकी सदस्यता रद्द की गई है।

    Share:

    Research: झीलों में तब्दील हुए हिमालयी ग्लेशियर! अंदर ही अंदर हो चुके हैं खोखले

    Wed Apr 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अंदर ही अंदर बर्फ के पिघलने (Melting inside) से हिमालयी ग्लेशियर (Himalayan glaciers) झीलों में तब्दील (forming thousands of lakes) हो चुके हैं, जबकि ऊपर बर्फ की पतली चादर बची है। सैटेलाइट इसका पता नहीं लगा सके कि ग्लेशियर नीचे से खोखले (hollow from below) हो चुके हैं। इसकी वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved