चंडीगढ़। पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों (Election commission guidelines) के अनुसार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोशल मीडिया पर अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक (Publicize your list of candidates on social media) कर दी है। इसमें कई के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज (criminal cases registered) हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब (Punjab) की कुल 117 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में 32 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनके खिलाफ भी हैं आपराधिक मामले
आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें ड्रग मामले में शिरोमणि अकाली दल के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैरा पर भी मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। अभी वह पटियाला जेल में हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उनकी जमानत को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
48 घंटे में देनी होगी सूचना
राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर लगाम लगाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार बड़ी मुहिम चलाई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में निर्देश दिए हैं। नए निर्देशों के तहत सभी दलों को अब उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटे के भीतर सभी का आपराधिक इतिहास सार्वजनिक करना होगा। चुनाव आयोग इसे लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहा है।
अन्य दलों ने अभी नहीं दी जानकारी
आपराधिक प्रत्याशियों की सूची को सार्वजनिक करने में आम आदमी पार्टी अव्वल रही है। अन्य किसी राजनीतिक दल ने अभी ऐसी कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की है। चुनाव आयोग के अनुसार अन्य दलों की ओर से सभी प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने के बाद इस मामले की सूचना मांगी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved