चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) की तारीखों की घोषणा होने के बाद से नेताओं का दलबदल होने का काम भी शुरू हो गया है। हर पार्टी चाहती है कि टिकट उसे दिया जा जो पार्टी को जीत दिला सके चाहे वे कैसा भी हो। एक तरफ जहां सत्ताधारी कांग्रेस अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने मिशन पंजाब को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।
बता दें कि हाल ही में पंजाब के चार बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। दो बार के पूर्व विधायक और बिजनेस अरविंद खन्ना बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह दोशा ने भी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जैसे ही पंजाब (Punjab) में धमाकेदार तरीके से एंट्री मारी तो राज्य में अब हर कोई बीजेपी (BJP) के टिकट से विधान सभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने के लिए पार्टी से उम्मीद लगाने लगा है। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चरम पर बीजेपी (BJP) के साथ अपना नाम जोड़ने से बचने वाले भी अब अपने आपको पार्टी का वफादार सिपाही बताने में लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved