नई दिल्ली। यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) द्वारा दिए गए विवादित बयान (controversial statement) पर बुधवार को सियासी तूफान मच गया। कई दलों के नेताओं ने चन्नी पर इसे लेकर निशाना साधा है। सभी ने मुख्यमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि चन्नी ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था कि यूपी, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को राज्य में प्रवेश नहीं करने देंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार, मंगलवार को रूपनगर में एक रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैया, जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे।’
केजरीवाल ने बताया शर्मनाक
आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री चन्नी की इस टिप्पणी की आलोचना की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक करार दिया। चन्नी के बयान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के खिलाफ की गई गलत टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं।’ केजरीवाल ने कहा कि चन्नी ने पूर्व में उनकी त्वचा के रंग को लेकर ताना मारते हुए उन्हें काला कहा था। जब भगवंत मान ने कहा कि प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं तो केजरीवाल ने कहा कि वह भी भैया हैं।
मायावती ने भी किया पलटवार
वहीं, चन्नी की टिप्पणी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्नी ने जिस प्रकार से यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया है वह अति शर्मनाक है। ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आम चुनाव में जरूर सबक सिखाएं। बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें।
नीतीश के मंत्री ने बताया अभद्र
दूसरी ओर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पंजाब के मुख्यमंत्री की टिप्पणी को अभद्र बताया। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। उनकी टिप्पणी को भारत की राष्ट्रीय एकता पर एक अपवित्र हमला भी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेता के इस कृत्य के लिए माफी मांगे। संजय झा ने पंजाब के सीएम को बिहार की समृद्ध विरासत की भी याद दिलाई।
स्मृति ईरानी का भी हमला
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी बयान को बुरा और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को एकजुट किया, कांग्रेस ने उन्हें बांट दिया। उन्हें चन्नी के बयान को भारतीयता की भावना के खिलाफ बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved