नई दिल्ली । अमेरिका (USA) के केलिफोर्निया (california) में भारत (India) से फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार एक ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली है. कैलिफोर्निया के स्टॉकटॉन शहर में सुनील यादव की हत्या की गई है. एक वायरल पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी की बातें कही गई हैं. वायरल पोस्ट में कहा गया कि मैं रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़, जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई में सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था.
पाकिस्तान से होती थी ड्रग्स सप्लाई
पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स में सुनील यादव एक बड़ा नाम था. कुछ साल पहले भारत में सुनील यादव का 300 करोड़ रुपए का कंसाइनमेंट पकड़ा गया था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था. दिल्ली से राहुल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था.
सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिलक का रहने वाला है और वह लॉरेंश गैंग से भी जुड़ा रहा है. सुनील, अमेरिका से पहले दुबई में ड्रग्स का रैकेट चलाता था.
रेड कॉर्नर नोटिस
हाल ही में राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था. राजस्थान पुलिस ने दुबई के एजेंसियों से सुनील यादव के सहयोगी की भी गिरफ्तारी करवाई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved