• img-fluid

    Punjab के DGP का आरोप… देश में हथियार सप्लाई का गढ़ है Madhya Pradesh

  • July 12, 2021

    • यूट्यूब के जरिए बेच रहा था हथियार

    भोपाल। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़वानी जिले के उमरती गांव निवासी से अवैध हथियारों के सप्लायर स्वीटी सिंह (Supplier Sweety Singh) को पकड़ा है। उसके पास से 3 पिस्टल मिली है। स्वीटी सिंह आजाद ग्रुप मुंगेर (Sweety Singh Azad Group Munger) के नाम से एक यूट्यूब चैनल (You tube Chanel) चला रहा था, जिस पर वह अपने अवैध हथियारों की फोटो और वीडियो शेयर करता है। पंजाब के अपराधियों का हथियार के साथ मप्र में पकड़े जाने के बाद पंजाब की डीजीपी दिनकर गुप्ता (DGP Dinkar Gupta) ने कहा है कि देश के गैंगस्टर्स और अपराधियों को टॉप क्वालिटी वाले हथियार सप्लाई करने एमपी तेजी से उभर रहा है। इससे पहले भी पंजाब में हथियारों के साथ जो अपराधी पकड़े गए थे, वे भी मप्र से अवैध हथियार ले
    गए थे।
    पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा मप्र के बुरहानपुर जिले के गांव उमरती निवासी स्वीटी सिंह को पंजाब और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में उच्च गुणवत्ता वाले अवैध हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में लिप्त पाया गया है। कपूरथला पुलिस ने दो दिन पहले उसे गिरफ्तार करके 32 बोर की तीन पिस्टल और तीन मैगजीन भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में स्वीटी ने खुलासा किया कि उनके गांव उमरती में लगभग 40-45 घरों में से 20 से अधिक अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री के कारोबार में शामिल थे। खासकर 30 बोर और 32 बोर पिस्तौल। पुलिस स्टेशन फत्तूधींगा कपूरथला में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। हालांकि इस संबंध बड़वानी एसपी निमिश अग्रवाल ने कहा कि बड़वानी जिले में पंजाब पुलिस ने किसी को नहीं पकड़ा है। न ही कोई हथियार तस्कर पकड़ा गया है।

    गिरफ्तार लुटेरों ने किया था खुलासा
    पंजाब पुलिस के अनुसार यह पिछले 8 महीनों में मप्र में अवैध हथियार निर्माण और आपूर्ति करने वाला तीसरा ऐसा मॉड्यूल है, जिसका पर्दाफाश किया गया है। इससे पहले अमृतसर पुलिस ने पंजाब में गैंगस्टरों, अपराधियों और कट्टरपंथियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की थी। इसमें एमपी में हथियारों की अवैध फैक्टरी सहित दो ऐसे मॉड्यूल का पता लगाया था। 30 जून को गिरफ्तार लुटेरों ने खुलासा किया कि वे एमपी के बड़वानी स्थित तस्कर स्वीटी सिंह से हथियारों की आपूर्ति ले रहे थे। बदमाश पेट्रोल पंपों पर लूट के साथ-साथ किसानों से भी पैसे छीन रहे थे।

    Share:

    OMG : कर्ज चुकाने को पति ने पत्‍नी को बेचने का किया फैसला, इनकार पर कुएं में फेंका

    Mon Jul 12 , 2021
    गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से महिला प्रताड़ना की अजीबो-गरीब खबर आ रही है. यहां एक पति ने पत्नी को बेच दिया. जब उसने खरीदारों के साथ जाने से मना किया तो पति और ससुराल वालों ने उसे कुएं में फेंक दिया. गांव के चौकीदार ने महिला को बाहर निकाला. बाद में पिता भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved