img-fluid

Punjab: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार घोषित किए, सिद्धू के भतीजे को मिला अमरगढ़ से टिकट

January 26, 2022

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly polls 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार देर रात अपने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची (2nd list of 23 candidates) जारी कर दी. इस लिस्ट में राज्य कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के भतीजे (Navjot Sidhu’s nephew) स्मित सिंह को अमरगढ़ सीट से टिकट दिया गया है। साथ ही आम आदमी पार्टी छोड़कर आने वाले आशु बांगड़ को फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।


पंजाब में कांग्रेस अब तक कुल 117 में से 109 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बाकी बचे 8 नामों की घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सभी 117 उम्मीदवारों के साथ 27 जनवरी को स्वर्ण मंदिर सहित पंजाब के तीन तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे।

कांग्रेस की आने वाली फाइनल लिस्ट में नवाशहर विधानसभा सीट भी शामिल है जहां से अंगद सिंह को टिकट मिलने की उम्मीद है। बता दें कि अंगद, अदिति सिंह के पति हैं जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं। बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अदिति सिंह को रायबरेली से टिकट दिया है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में अदिति कांग्रेस के टिकट पर जीतकर यहां से विधानसभा पहुंची थीं।

 

Share:

Vaastu Shaastra : घर की किस दिशा के कौन है देवता ? जानिए धन लाभ की दिशा

Wed Jan 26 , 2022
नई दिल्‍ली । वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra) में घर की हर दिशा (Direction) का संबंध किसी न किसी देवता (God) से बताया गया है. उस दिशा में उनसे संबंधित वस्तुएं रखने या क्रियाकलाप करने से सकारात्मकता बढ़ती है. घर में वास्तु अनुसार चीजों को व्यवस्थित नहीं करने से वास्तु दोष (Vastu Dosh) होता है, जिससे नकारात्मकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved