• img-fluid

    Punjab:अस्पताल से छुट्‌टी मिलते ही काम में जुटे CM भगवंत मान, तुरंत बुलाई बैठक

  • September 30, 2024

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital Mohali) से छुट्‌टी मिल गई है। वह अस्पताल से घर पहुंचे और तुरंत मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s residence) पर एक बैठक बुलाई। उन्होंने एक अक्टूबर से पंजाब में शुरू होने वाली धान की खरीद (Paddy procurement) की तैयारियों की समीक्षा (Review of preparations) के लिए चंडीगढ़ में बैठक बुलाई थी क्योंकि कमीशन एजेंटों ने अपनी मांगों के मद्देनजर खरीद का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। साथ ही, चावल मिल मालिकों ने जगह की कमी के कारण अपनी मिलों में धान के भंडारण और मिलिंग का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। बैठक में सीएम ने मंडियों में व्यवस्था ठीक करने के लिए कड़े आदेश दिए हैं। सीएम भगवंत मान तीन दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज उनकी सेहत में सुधार देखते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।


    लेप्टोस्पायरोसिस की हुई थी पुष्टि
    कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान की चंडीगढ़ में अचानक सेहत बिगड़ गई थी। उन्हें बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को एक बार फिर से तबीयत खराब होने के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पल्मोनरी ऑर्टरी में बढ़ते ब्लड प्रेशर की समस्या अब ठीक है। वहीं, सीएम के ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में लेप्टोस्पायरोसिस पाए जाने के बाद उन्हें एंटीबायोटिक्स पर रखा गया है।

    हार्ट से जुड़ी सभी रिपोर्ट सामान्य
    हार्ट से जुड़ी भगवंत मान की सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आरके जसवाल ने बताया कि भगवंत मान को रविवार दोपहर 2 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनके सभी पैरामीटर और पैथोलॉजिकल टेस्ट सामान्य मिले। मुख्यमंत्री की सेहत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से संबंधी उपचार पर भी उनकी प्रतिक्रिया अच्छी रही है।

     

    Share:

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर बढ़ेंगी पाबंदियां, स्पेशल 12 टीम करेगी फैसला, ग्रैप समिति का होगा गठन

    Mon Sep 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर फैसला 12 सदस्यीय समिति (स्पेशल-12 टीम) करेगी। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Central Air Quality Management Commission) ने इसको लेकर ग्रेप समिति (GRAP Committee) का गठन किया है। इसमें प्रदूषण और मौसम विभाग के अधिकारियों के अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved