• img-fluid

    पंजाब कैबिनेट: राहुल गांधी ने लगाई नामों पर मुहर, इन्हें मिल सकता है मंत्री पद

  • September 24, 2021

    चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट विस्तार को लेकर तमाम नामों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अंतिम रूप दे दिया है. दिल्ली में देर रात तक चली बैठक में राहुल ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), पर्यवेक्षक अजय माकन, प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कैबिनेट विस्तार में शामिल होने वाले नामों पर मुहर लगाई.

    गुरुवार दिनभर बैठकों का दौर चला और फिर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दिल्ली बुलाया गया, ताकि मंत्रिमंडल विस्तार को राहुल गांधी की मौजूदगी में अंतिम रूप दिया जा सके. दिल्ली स्थित राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार रात 10:00 बजे से देर रात 2:00 बजे तक बैठक चली जिसमें लगभग सभी नामों को मंजूरी दी गई.

    पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से किया जाएगा और सूत्रों के मुताबिक, जल्दी शपथ ग्रहण समारोह होगा. बैठक में शामिल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि ‘बैठक में 99.9 फीसदी नामों पर मुहर लग गई है और मुख्यमंत्री तय करेंगे कि कब कैबिनेट विस्तार हो और शपथ ग्रहण हो.’


    पंजाब कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस पार्टी ने तीन बातों का ध्यान रखा है. पहला, पंजाब में कैबिनेट विस्तार में भी सामाजिक आधार को साधा जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज करें. दूसरा, कैबिनेट विस्तार में कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी विधायकों को भी साधने की कोशिश की जाएगी ताकि आने वाले वक्त में किसी तरह का विरोध पंजाब के अंदर ना हो.

    कैबिनेट विस्तार में कई ऐसे विधायकों को भी मंत्री बनाया जाएगा जो सिद्धू-कैप्टन की लड़ाई में कैप्टन के साथ दिखते रहे हैं. यही वजह है कि कैबिनेट विस्तार में कैप्टन के करीबी विधायकों और सांसदों और नेताओं से भी संपर्क साधा गया और कैबिनेट विस्तार को लेकर उनकी राय ली गई.

    तीसरा, कैबिनेट विस्तार में सत्ता विरोधी लहर को कम करने की कवायद भी की जाएगी. कांग्रेस पार्टी का तर्क रहा है की अमरिंदर सिंह के साढ़े 4 साल के शासन काल में सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर रही है, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को लाने की कवायद की गई है.

    कैबिनेट विस्तार के कुछ संभावित नाम!
    पंजाब के मौजूदा कैबिनेट में मुख्यमंत्री के अलावा 2 उप मुख्यमंत्री- सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी हैं. पंजाब कैबिनेट विस्तार में जो नए नाम शामिल हो सकते हैं उनमें प्रमुख अमरिंदर राजा बरार, राजकुमार वेरका और गुरकीरत सिंह हैं. अमरिंदर राजा बरार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि राजकुमार वेरका पंजाब में दलित हिंदू चेहरा हैं और अनुसूचित जाति आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. गुरकीरत सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं और मौजूदा में लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के भाई हैं.

    Share:

    अब आप भी घर बैठे कर सकते हैं काम, Amazon लेकर आई लोखो से भी ज्‍यादा नौकरी

    Fri Sep 24 , 2021
    नई दिल्ली। आप भी हर महीने मोटी कमाई (Earn money) करना चाहते हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon (Earn money with amazon) आपको ये मौका दे रही है. दरअसल, अमेजन भारत में 1,10,000 लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved