चंडीगढ़ । पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अमरिंदर मंत्रिमंडल ने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया है। ताजा घटनाक्रम के बाद प्रदेश के सभी मंत्रियों ने आम लोगों से मुलाकात बंद कर दी है।
मंगलवार की शाम पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह खबर मिलते ही अफसरशाही, अमरिंदर मंत्रिमंडल और विधायकों में हडक़ंप मचा हुआ है। पंजाब के मंत्री प्रत्येक बुधवार को बैठक करते हैं। अनलॉक शुरू होने के बाद पिछले बुधवार को मंत्रियों की बैठक हुई थी। उसके बाद बाजवा ने मानसून के चलते अपने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कई योजनाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के निदेश विपुल उज्जवल भी थे। जिनके संपर्क में आने से बाजवा पॉजिटिव हुए हैं।
बुधवार को पंजाब सिविल सचिवालय में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच पंजाब के तमाम मंत्रियों ने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। सभी मंत्रियों ने अपने विभागों में होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया है। तृप्त राजिंदर बाजवा जहां एकांतवास में चले गए हैं और डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है, वहीं प्रदेश के अन्य मंत्रियों ने भी ऐहतियात के तौर पर कोरोना जांच करवानी शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved