• img-fluid

    पंजाब : अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर सुबह सवा तीन बजे ब्लास्ट, पुलिस ने बंद किए गेट

  • December 17, 2024

    अमृतसर. अमृतसर (Amritsar) के थाना इस्लामाबाद (Thana Islamabad) के बाहर मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे जोरदार धमाका (Blast) हुआ। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी (Policeman) और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।

    आवाज सुनाई दी थी
    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुबह के समय थाना इस्लामाबाद के बाहर धमाका होने की आवाज पुलिस कर्मियों को सुनाई दी थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक धमाके की आवाज जरूर सुनाई दी थी, फिलहाल उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा पिछले दिनों जो भी थाने के बाहर धमाके हुए थे, उस संबंधी एक पूरे गैंग को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके दो-तीन साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। वह भी पुलिस रडार पर है। जल्दी उनको भी पकड़ लिया जाएगा और इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।


    लगातार हो रहे धमाके
    इससे पहले चार दिसंबर को थाना मजीठा में ग्रेनेड से धमाका किया गया था। उससे पहले बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर में भी इसी तरह सुबह के समय ब्लास्ट हुआ था। 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना बनाई गई थी। इन धमकी की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां की ओर से ली गई थी। हैप्पी पस्सियां की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि इस तरह के धमाके पुलिस थानों में लगातार जारी रहेंगे। फिलहाल आज हुए धमाके संबंधी पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

    Share:

    भारत का व्यापार घाटा नवंबर में 3 गुना बढ़कर पहुंचा 19.84 अरब डॉलर के स्तर पर, जानें वजह?

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्ली। व्यावसायिक वस्तुओं व सर्विस सेक्टर (Commercial goods and Service sector) के निर्यात (Export) की तुलना में आयात के 29 प्रतिशत (Imports increased 29 percent) तक बढ़ने से नवंबर में भारत (India) का व्यापार घाटा (Trade Deficit) करीब तीन गुना बढ़कर 19.84 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved