अमृतसर। पंजाब (Punjab) के अमृतसर जिले (Amritsar district) में गुरुवार देर रात को बाइपास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी (Gumtala police post) में फिर से एक ब्लास्ट (Another blast) हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना था कि यह ब्लास्ट पुलिसकर्मी की गाड़ी का रेडिएटर फटने के कारण हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया (Terrorist Happy Pasiya) की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। वहीं, धमाके के तुरंत बाद भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।
जानकारी मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस चौकी में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद चौकी के अंदर तैनात सभी कर्मी बाहर आ गए। सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि चौकी के बाहरी यह एएसआई तजिंदर सिंह की 2008 मॉडल की गाड़ी खड़ी थी, जिसका रेडिएटर फट गया और उसी के कारण धमाके की आवाज हुई। रेडिएटर फटने के कारण कूलेंट भी बाहर निकल गया। हालांकि, पुलिस कितना सच ओर कितना झूठ बोल रहे हैं। यह अभी सवालिया चिन्ह है क्योंकि दूसरी तरफ आतंकियों की ओर से भी ग्रेनेड हमला करने की जिम्मेदारी ली गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved