चंडीगढ़ । उत्तर रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियों काे चलाने का निर्णय किया था। इनकी संख्या में और वृद्धि कर 10 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को 20-21 अक्टू्बर को चलाने का निर्णय किया था, लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अब इन ट्रेनों को आरंभिक स्टेशनों से चलने पर रोक लगा दी गई है। ट्रेनों के चलने की शुरुआत से पहले ही इन्हें कैंसिल कर दिया गया है।
विशेष जिन 10 पूजा स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 04519-04520 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन — बठिंडा – दिल्ली जंक्शन वाया सिरसा- हिसार, पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 02471 श्रीगंगानगर- दिल्ली वाया बठिंडा- जाखल, 02472 दिल्ली- श्रीगंगानगर वाया बठिंडा, पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 04887 बाड़मेर- ऋषिकेश वाया बठिंडा – धूरी- पटियाला व 04888 ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल , 02422 जम्मूतवी एक्सप्रेस- अजमेर वाया जालंधर कैंट व 02421 जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस,02231 लखनऊ- चंडीगढ़ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस और 02232 चंडीगढ़- लखनऊ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने उपरोक्त ट्रेनों को चलाने की कोई नई तारीख अभी नहीं बताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved