चंडीगढ़. दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला(Singer Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह को सीने में दर्द उठने के बाद शुक्रवार को पटियाला (Patiala) के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. जहां से उन्हें मोहाली के अन्य अस्पताल ले जाया गया. स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वहां से चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफेर कर दिया गया. उन्हें वैस्कुलर ब्लॉकेज के कारण पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियक सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बलकौर सिंह को करीब दो माह से सीने में दर्द (Chest pain) की शिकायत थी. वह पटियाला के पूर्व सांसद डॉ धर्मवीर गांधी (Former MP Dr Dharamveer Gandhi) से इलाज करा रहे थे, जो एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ भी हैं.
हार्ट में डाला जाएगा स्टंट
पीजीआईएमईआर के डॉक्टरों का कहना है कि बलकौर सिंह की हालत अब स्थिर है. उनके हार्ट में स्टंट डाला जाएगा, जिसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो पाएंगे. मूसेवाला के पिता की सीने में दर्द की समस्या दो माह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन बेटे के मृत्यु के बाद उनकी समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. साथ ही उनके जीवन में तनाव भी बढ़ा है, जिससे समस्या और गहरा गई है.
बलकौर सिंह के पीजीआई में भर्ती होने की खबर फैलते ही अस्पताल में कई राजनेता उनसे मिलने पहुंचे. सांसद परनीत कौर के अलावा पीएलसी पार्टी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बनियाली, शिअद से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और पटियाला से आप विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, कांग्रेस से पूर्व मेयर विष्णु शर्मा और गोपाल सिंगला सिद्धू ने उनका हाल चाल जाना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved