• img-fluid

    Punjab: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान, गैंगवार की आशंका से उड़ी सुरक्षा एजेंसियों की नींद

  • June 03, 2022

    फिरोजपुर। पंजाब (Punjab) में गैंगवार की आशंका (Fear of gang war) के कारण सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) की नींद उड़ गई है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की गोलियां दाग लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने हत्या कर दी थी, इसके बाद कई गैंगस्टरों ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए धमकी दी है। यही नहीं नीरज बवाना गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो पर क्रास लगाया है, इसका मतलब उसकी हत्या करने की धमकी दी है। इसी तरह और कई गैंग ने बदला लेने की धमकियां दी हैं। इन्हीं धमकियों के कारण पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।


    खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं, इसके सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया व कौशल गुड़गांव भी जेल में बंद हैं। बावजूद इसके नीरज बवाना गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है, इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई की फोटो पर क्रॉस लगाया गया है, क्रॉस का मतलब बिश्नोई की हत्या की धमकी है। सुरक्षा एजेंसियां समझ नहीं पा रही हैं कि ये लोग जेल में बंद हैं फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किसने डाली है।

    जानकारों का कहना है कि दविंदर बंबीहा गैंग, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया व कौशल गुड़गांव गैंग पंजाब और दिल्ली में नए कांड को अंजाम दे सकते हैं। एक गैंग ने लिखा है कि यार का बदला यार लेगा। सोशल मीडिया पर इन पोस्ट के कारण सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा कहने वाले सचिन बिश्नोई ने मिड्डू खेड़ा की हत्या का बदला मूसेवाला का कत्ल करके लेने की बात कही है, यह बात उसने किसी पत्रकार के जरिये कही है। साथ में यह भी कहा है कि धमकी देने वाले बताए कहां आना है। ऐसी पोस्टों के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    Share:

    अमेरिका की भारत पर तीखी टिप्पणी: "भारत में धार्मिक स्थलों पर हमले की घटनाएं बढ़ी"

    Fri Jun 3 , 2022
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता (religious freedom in india) को लेकर टिप्पणी की है. USCIRF (यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम) की रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और कई धर्मों का घर माने जाने वाले भारत में लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved