img-fluid

पंजाब: अमृतपाल के पिता 14 जनवरी को करेंगे नए सियासी दल का गठन

January 03, 2025

अमृतसर. असम (Assam) की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) में बंद खालिस्तान समर्थक (Pro-Khalistan) कट्टरपंथी (Radical) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह (Tarsem Singh) ने गुरुवार को कहा कि 14 जनवरी को माघी मेले की पूर्व संध्या पर पंजाब (Punjab) में एक राजनीतिक पार्टी (political party) का गठन किया जाएगा. तरसेम सिंह ने कहा कि संगठन की शुरुआत माघी के मौके पर पंजाब के मुक्तसर जिले से की जाएगी. जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को अमृतपाल सिंह लीड करेगा.



अमृतपाल के छूटने तक पार्टी की बागडोर तरसेम के हाथ में होगी. तरसेम सिंह ने बताया कि वह सिख संगत की मौजूदगी में पार्टी का नाम और एजेंडा तय करेंगे.

लोकसभा चुनाव में चुना गया था सांसद
‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का हेड अमृतपाल सिंह, अपना नाम खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के नाम पर रखा है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से सांसद चुना गया था. वह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

अमृतपाल को मोगा के रोडे गांव में गिरफ्तार किया गया था, जब वह और उसके समर्थक 23 फरवरी, 2023 को अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए. इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और तलवारें और बंदूकें लहराई थी. अपने एक सहयोगी को हिरासत से छुड़ाने की कोशिश में पुलिस के साथ झड़प की थी.

Share:

450 करोड़ के पोंजी स्कैम के घेरे में आए 4 क्रिकेटर! सरगना पहले ही गिरफ्तार

Fri Jan 3 , 2025
अहमदाबाद. पोंजी स्कैम (Ponzi scam) से जुड़े एक बड़े मामले से 4 खिलाड़ियों (4 players) के खिलाफ जांच शुरू होने की बात सामने आ रही है. इस मामले की जांच गुजरात (Gujarat) CID कर रही है. सूत्रों ने आज तक को बताया कि 450 करोड़ ( 450 crore) के इस पोंजी स्कैम में जिन 4 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved