चण्डीगढ़ । एक दिन पूर्व लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में हुए विस्फोट के मामले (case of explosion) में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत (custody) में लिया है।
लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अह़म सुराग मिले हैं। उन्होंने शीघ्र ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया।
इधर, चण्डीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि इस संदर्भ में उनकी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई। आज केंद्र से इसकी जांच के लिए टीम दिल्ली से पहुंच रही है। इस घटना की जांच केन्द्रीय एजेंसियां ही कर रही हैं।
दूसरी ओर लुधियाना पुलिस प्रशासन ने अदालत परिसर में सुरक्षा सख्त कर दी है। आज अदालतों में कार्य का अंतिम दिन है। सामान्य लोगों के अतिरिक्त वकीलों को भी बिना जांच के अदालत परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा। पत्रकारों के दाखिले पर भी रोक लगा दी गई है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved