चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट का गठन (constitution of cabinet) कर लिया। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में आयोजित समारोह में सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ (oath) दिलाई। 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बनाए जा सकते हैं। भगवंत मान ने पहले चरण में 10 मंत्री बनाकर सात पद खाली छोड़ दिए हैं। उन्हें आने वाले समय में भरा जाएगा।
आज जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें दो दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। आठ विधायक पहली बार चुनाव जीते हैं। सभी 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलवाई गई है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सबसे पहले दिड़बा के विधायक हरपाल सिंह चीमा को शपथ दिलाई। हरपाल सिंह चीमा पिछले कार्यकाल के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं।
इसके बाद मलौट से विधायक बनीं डाक्टर बलजीत कौर, जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरभजन सिंह ईटीओ, मानसा के विधायक डाक्टर विजय सिंगला, भोआ के विधायक लाल चंद कट्टारूचक्क, बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल, पट्टी के विधायक लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा तथा आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत बैंस को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अलावा नए मंत्रियों के पारिवारिक सदस्यों के अलावा भगवंत मान के बेटा व बेटी भी प्रथम पंक्ति में अतिथियों के रूप में मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved