• img-fluid

    भाभी का हाथ पकड़ने की सजा, देवर को बनाया मुर्गा; बाल मुड़वाकर की पिटाई

  • August 13, 2023

    पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मामूली से बात पर कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा और उसके बाल भी मुड़वा दिए. मिली जानकारी के अनुसार बनमनखी थाना के धोकरधारा में एक युवक को घेरकर 100 लोगों के बीच पहले उसे मुर्गा बनाया गया और फिर उसकी पिटाई भी की गयी. लोगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो युवक के बाल मुड़वा कर उसे छोड़ दिया गया.

    वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं अब इस मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित युवक अनस ने पूर्णियां के एसपी कार्यालय में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी आमिर जावेद ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाबत पीड़ित युवक अनस ने बताया कि वह भागलपुर जिला के खरीक मिर्जापुर का निवासी है.


    मुहर्रम के मौके पर बनमनखी के धोकरधारा में अपने भाभी के घर गया था. जहां भाभी के साथ मेला देखने चला गया था. भीड़ के कारण उसने भाभी का हाथ पकड़ रखा था. बस इसी बात पर गांव के कलीम और नवी समेत 5-6 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और भाभी के साथ गलत रिश्ता का आरोप लगाकर पहले तो उसकी पिटाई की फिर मुर्गा बनाया और अस्तुरा से बाल मुड़ दिया. इसके बाद वह अपने गांव चला गया.

    लेकिन, कुछ लोगों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. तब उसने पूर्णियां एसपी को आवेदन दिया है. एसपी आमिर जावेद ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित युवक अनस के दोस्त रिजवान ने कहा कि उन लोगों ने भी भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, उसमें से कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. जबरन उसकी पिटाई कर बाल मुड़वा दिया गया. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

    Share:

    जयपुर की कम्पनी नई तकनीक से भरेगी इन्दौर की सडक़ों के गड््ढे, कई जगह ट्रायल शुरू

    Sun Aug 13 , 2023
    दावा…केमिकलयुक्त पावडर और सामग्री से गड्ढों को दो घंटे में भरकर यातायात भी शुरू करेंगे इन्दौर। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढे और खस्ताहाल सडक़ों को सुधारने के लिए जयपुर (Jaipur) की एक कंपनी (Company) की मदद ली जा रही है। यह कम्पनी नई तकनीक से गड््ढों को दो घंटे में भर देगी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved