img-fluid

पुणे का हिस्ट्रीशीटर शरद पवार के सांसद से मिलने पहुंचा, बवाल के बाद पार्टी ने मांगी माफी

June 15, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । अहमदनगर(Ahmednagar) से चुने गए एनसीपी (Sharad Pawar) के सांसद नीलेश लंके(MP Nilesh Lanka) और गैंगस्टर गजानन मार्ने(Gangster Gajanan Marne) की मुलाकात(appointment) के बाद बवाल खड़ा हो गया है। इसके बाद शरद पवार की पार्टी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ गई। एनसीपी विधायक रोहत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि लंके और मार्ने के बीच मुलाकात पूर्व नियोजित नहीं थी। संयोगवश पुणे के उनके आवास पर मारने से मुलाकात हो गई। उन्होंने कहा कि लंके का मारने से मिलना उचित नहीं था। इसलिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर माफी मांगता हूं।

मामले में सांसद नीलेश लंके ने खुद माफी मांगी

इस मामले में लंके ने खुद भी माफी मांगी है। वहीं रोहित पवार ने कहा कि लंके को इस बात का पता नहीं था कि मार्ने कौन है। आगे से पार्टी इस बात को लेकर सावधान रहेगी कि नेताओं से कौन मुलाकात कर रहा है। बता दें कि शुक्रवार को लंके कई पार्टी नेताओं से मुलाकात करने अपने पुणे आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मारने के बैकग्राउंड के बारे में पता नहीं था। मारने ने लंके को बधाई भी दी थी।

अब क्या शरद पवार लंके पर कार्रवाई करेंगे: अमोल मितकारी


मार्ने और लंके की मुलाकात का वीडियो वायरल होने लगा। अजित पवार की एनसीपी ने भी लंके पर तंज कसा। एनसीपी के प्रवक्ता अमोल मितकारी ने कहा, क्या मारने से मुलाकात करके लंके लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। क्या मारने ने बारामती सीट और अहमदनगर लोकसभा सीट पर शरद पवार की मदद की थी। जब पार्थ पवार ने मारने से मुलाकात की थी तब शरद पवार ने खिंचाई कर दी थी। अब क्या शरद पवार लंके पर कार्रवाई करेंगे।

मार्ने के लोगों ने जनता में दहशत फैलाने की कोशिश की

बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पुणे के जो कुख्यात आपराधिक गैंग हैं उनमें से एक गजानन मारने का भी है। वह दो हत्याओं के मामले में तीन साल जेल में रहा। हालांकि बाद में उसे बरी कर दिया गया। बरी होने के बाद भी उसके समर्थकों ने सड़क पर बड़ा जुलूस निकाला था। मार्ने के लोगों ने लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

Share:

बड़ा उलटफेर करने से चूका नेपाल, सांसे रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीका मात्र 1 रन से जीता

Sat Jun 15 , 2024
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 31वें मुकाबले में नेपाल (Nepal) बड़ा उलटफेर करने से मात्र 1 रन से चूक गया। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हुए इस मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था, मगर ये एसोसिएट टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved