कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक (Puneet Pathak) 11 दिसंबर को अपनी मंगेतर निधि मुनि सिंह से शादी करने जा रहे हैं। पुनीत ने निधि से इसी साल अगस्त में सगाई की थी और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी।
इस बात की जानकारी खुद पुनीत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें 11 दिसंबर 2020 लिखा है, हालांकि इस फोटो के कैप्शन के साथ उन्होंने शादी का जिक्र नहीं किया है, लेकिन हैशटैग के जरिए पुनीत ने अपने फैन्स को हिंट दिया है।
View this post on Instagram
वहीं तस्वीर के साथ पुनीत ने लिखा- ‘एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी। 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर।’ इसके साथ ही निधि ने ऐसी ही तस्वीर को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- ‘11.12.2020 सात जन्मों की ये पहली डेट है, पुनीत।
‘खतरों के खिलाड़ी-9’ के विनर पुनीत पाठक (Puneet Pathak) ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ अगस्त के आखिरी में सगाई की थी। दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में एक-दूसरे से अंगूठी बदली थी। सगाई की तस्वीरों को कपल ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। पुनीत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- ‘हमेशा की शुरुआत करने के लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved