• img-fluid

    उत्पीड़न मामले में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने भेजा समन, आज पेश होने के आदेश

  • July 18, 2024

    पुणे (Pune) । विवादों में घिरी ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर (Trainee IAS officer Puja Khedkar) को पुणे पुलिस ने पुणे जिलाधिकारी (Pune District Magistrate) के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में समन (Summon) जारी कर आज गुरुवार को पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि पूजा खेडकर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुणे आने को कहा गया है।

    पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे अपने खिलाफ ऐसी किसी भी शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। किसी ने भी मुझे इस बारे में नहीं बताया है। इसलिए प्रतिक्रिया देने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे इस शिकायत के बारे में मीडिया की खबरों से ही पता चला है।’’


    बता दें कि खेडकर ने मंगलवार को पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाशिम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिसकर्मी सोमवार को वाशिम स्थित खेडकर के आवास पर पहुंचीं थी, जहां उन्होंने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले दिन में खेडकर ने टीवी समाचार चैनलों से बातचीत में पुलिसकर्मियों के उनके घर आने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया था क्योंकि मुझे कुछ काम था।’’

    पूजा खेडकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उन पर सिविल सेवा में चयन के लिए कथित तौर पर फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप हैं। इसके अलावा वह प्रशिक्षण के दौरान पुणे कलेक्टर कार्यालय में अपने आचरण के लिए भी वह जांच के दायरे में हैं। इन विवादों के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के ‘जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ को स्थगित कर दिया है और उन्हें ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में लौटने का निर्देश दिया है।

    Share:

    पुणे में तेज रफ्तार SUV ने टेम्‍पो को मारी टक्‍कर, तीन घायल, शरद पवार के नेता की गाड़ी

    Thu Jul 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पुणे(Pune) के पूर्व उप महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar) के नेता बंडू गायकवाड़(Leader Bandu Gaikwad) के बेटे ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी गाड़ी (suv car)से एक टेम्पो को टक्कर मार (hit the tempo)दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved