पुणे। रिश्ते टूटने के बाद लोग अजीब हरकते करते है पर ये सबसे अनोखी है। महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक 36 वर्षीय आसिफ उर्फ भूराभाई आरिफ शेख को गिरफ्तार किया है जिस पर 70 ऑटोरिक्शा ड्राइवरों के स्मार्टफोन चुराने का आरोप है। यहाँ कोई आर्थिक वजह नहीं है बल्कि बदले की भावना है। ये शक्श जिस लड़की के साथ अपना भविष्य के बारे में सोच रहा था वो गर्लफ्रेंड ने एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ भागकर शादी कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सिर्फ ऑटोरिक्शा चालकों को ही अपना निशाना बना रहा था क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड उसके सारे पैसे लेकरएक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ भाग कर शादी कर ली थी। पुलिस के अनुसार, शेख अहमदाबाद में अपना रेस्टोरेंट बेचकर अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ पिछले साल जून में पुणे आया था। वे शादी करना चाहते थे लेकिन शेख के माता पिता इसके खिलाफ थे। इसलिए शेख नए शहर में नया बिजनस शुरू करने से उद्देश्य से शिफ्ट हुआ था।
हालांकि पुणे आने के दो दिन बाद ही लड़की उसकी सारी संपत्ति के साथ भाग गई। शेख ने उसे कई दिन तक ढूढ़ा लेकिन जब वह उसे दोबारा मिली तो उसने तब तक एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर से शादी कर ली थी। टूटे हुए दिल के साथ शेख वापस पुणे लौटकर आया और अपने दूर के रिश्तेदार के साथ कोंधवा में काम शुरू किया।
इन सबके बीच उसके दिल से ऑटोरिक्शा ड्राइवरों के लिए नफरत बैठ गई। इसके बाद वह ड्राइवरों का ध्यान भटकाकर उनका स्मार्टफोन चुरा लेने लगा। शेख ने पुलिस को बताया कि फोन चुराकर उसे एक सुकून मिलता था। पूछताछ के दौरान उसने 70 फोन चुराने की बात कबूली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved