पुणे (Pune)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party-NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ शनिवार को लिफ्ट में हादसा हो गया। पवार जिस लिफ्ट में सवार थे वो चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिर (lift suddenly fell down fourth floor) गई। गनीमत रही कि वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके साथ लिफ्ट में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। एनसीपी लीडर ने रविवार को खुद इस घटना की जानकारी दी। पवार ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में अभी तक अपनी पत्नी को भी नहीं बताया है।
अजित पवार ने बताया कि पुणे के एक अस्पताल में शनिवार को डॉक्टर और 2 अन्य लोगों के साथ लिफ्ट में सवार थे। इसी दौरान अचानक बिजली चली गई और लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। पवार ने बारामती में एक कार्यक्रम में बताया कि शनिवार को वह अस्पताल भवन का उद्घाटन करने गए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
‘डॉक्टर को लगी हैं हल्की चोटें’
एनसीपी नेता ने बताया, ‘मैं 2 सुरक्षाकर्मियों और एक डॉक्टर के साथ तीसरी मंजिल पर स्ट्रेचर लिफ्ट में सवार हुआ, हमें चौथी मंजिल पर जाना था। लेकिन लिफ्ट नहीं चली और फिर अचानक बिजली की सप्लाई बंद हो गई। लिफ्ट अचानक नीचे गिरते हुए सीधे भूतल पर जाकर रूकी।’ पवार ने अपने साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे लोग लिफ्ट का दरवाजा खोलने में सफल रहे और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की। हालांकि डॉक्टर को कुछ हल्की चोटें आई हैं।
‘पहले बताता तो ब्रेकिंग न्यूज होती’
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने इस घटना की जानकारी अगर किसी को दी होती तो यह ब्रेकिंग न्यूज बन जाती। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘बारामती के लोग मेरे अपने हैं, इसलिए मुझसे रहा नहीं गया और मैं इस हादसे के बारे में आपको बता रहा हूं। जब मैं बारामती आया तो यहां पर अनपी मां का आशीर्वाद लेने घर भी गया हुआ था।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved