इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा दिसंबर तक शुरू की गई इंदौर-पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी अच्छी बुकिंग मिली है। हालत यह है कि दिवाली से पहले 9 नवंबर को पुणे से इंदौर आने वाली स्पेशल ट्रेन की सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुका है। इस रूट पर चलने वाली नियमित ट्रेन पहले से ही पूरे नवंबर में ज्यादातर तारीखों में पैक चल रही है।
9 नवंबर को पुणे से इंदौर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग का आंकड़ा 100 से ज्यादा पार कर चुका है। सेकंड और थर्ड एसी में भी वेटिंग है। इसी तरह 16 नवंबर को पुणे से इंदौर आने वाली स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लग चुका है और एसी श्रेणी में चुनिंदा बर्थ ही उपलब्ध है। जानकारों का कहना है कि पुणे स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाना चाहिए।
नियमित ट्रेन की वेटिंग 200 से 400 के बीच पहुंची
दिवाली से पहले पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन में यात्रियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्लीपर में वेटिंग का आंकड़ा 200 से 400 के बीच जा पहुंचा है। थर्ड एसी में वेटिंग 100 से 200 के बीच है। नियमित रूप से चलने वाली पुणे-इंदौर एक्सप्रेस में दिवाली वाले दिन सभी श्रेणियों में वेटिंग है। इसी तरह नियमित रूप से चलने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस की नवंबर में ज्यादातर तारीखों में सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुकी है। यही स्थिति दिसंबर में होती जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved