पुणे (Pune)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में शुक्रवार को दिनदहाड़े गैंगस्टर शरद मोहोल (Gangster Sharad Mohol) की उसके ही गिरोह के सदस्यों (gang members) ने गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। इस घटना के बाद पुणे पुलिस की अपराध शाखा सक्रिय हुई और पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन के साथ पांच राउंड गोलियां जब्त की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड के सुतारदरा इलाके में तीन से चार हमलावरों ने मोहोल पर काफी नजदीक से फायरिंग की। एक गोली मोहोल के सीने को भेद गई और दो गोलियां दाहिने कंधे में लगीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोथरुड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गैंगस्टर की मौत हो गई।
हत्या और डकैती समेत कई मामले थे दर्ज
40 वर्षीय शरद मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे। गैंगस्टर मोहोल पुणे के यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी था, लेकिन उसे बरी कर दिया गया था। पुलिस ने संदेह जताया है कि मोहोल के गिरोह के भीतर जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं।
गृह मंत्री फडणवीस का गैंगवार की बात से इनकार
गैंगस्टर मोहोल की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गैंगवार की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह गैंगवार नहीं है, क्योंकि मोहोल को उसके ही सहयोगियों ने मार डाला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जानती है कि ऐसे कुख्यात अपराधियों से कैसे निपटना है, इसलिए कोई भी गैंगवार में शामिल होने की हिम्मत नहीं कर सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved