• img-fluid

    Pune: नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

    December 23, 2024

    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में फुटपाथ (footpath) पर सो रहे लोगों पर डंपर (dumper) चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 9 लोगों को डंपर ने कुचल दिया, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है, जो बच्चों का चाचा है. इसके साथ ही, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.



    यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, डंपर का ड्राइवर (driver) नशे (Drunk) में था. मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है.

    घायलों में शामिल हैं ये लोग

    1. जानकी दिनेश पवार (21)
    2. रिनिशा विनोद पवार (18)
    3. रोशन शशादू भोसले (9)
    4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
    5. दर्शन संजय वैराळ (18)
    6. आलिशा विनोद पवार (47)

    पिछले दिनों 2 युवकों की हुई थी मौत
    इसी महीने में महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये घटना पुणे के इंदापुर तहसील की थी, जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे.

    रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाते वक्त ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया था.

    Share:

    PM मोदी की ऐतिहासिक कुवैत यात्रा रही सफल, आईटी-सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Mon Dec 23 , 2024
    कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत (Prime Minister Narendra Modi Kuwait) की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा (Historical journey) सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद रविवार को स्वदेश लौट आये हैं. पीएम मोदी (PM Modi) कुवैत (Kuwait) के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा (Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, Emir) के निमंत्रण पर कुवैत दौरे पर पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved