img-fluid

पुणे एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला

September 23, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला किया। महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) की बैठक में पुणे एयरपोर्ट के नाम बदलने पर मुहर लगी। अब पुणे एयरपोर्ट की पहचान तुकाराम महाराज एयरपोर्ट के नाम से होगी। राज्य सरकार की ओर से केंद्र को पुणे एयरपोर्ट के नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने सोमवार को पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज एयरपोर्ट के नाम से पुणे एयरपोर्ट को जाना जाएगा। नाम बदलने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है। अब केंद्र की मंजूरी के लिए शिंदे सरकार इस प्रस्ताव को भेजेगी। बताया जा रहा है कि केंद्र की ओर से जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।


नागरिक उड्डयन और सहयोग राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धन्यवाद, महागठबंधन सरकार! धन्यवाद, देवेंद्र फडणवीस! पुणे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘जगदगुरु संतश्रेष्ठ तुकाराम महाराज पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ करने की दिशा में पहला कदम आज उठाया गया है। राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म लोहगांव में हुआ था, जहां पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है। इतना ही नहीं, तुकाराम महाराज ने अपना बचपन लोहगांव में बिताया, इसलिए लोहगांव और तुकाराम महाराज का घनिष्ठ संबंध है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों और महाराष्ट्र के सभी वारकरी समुदाय की मांग यह प्रस्ताव राज्य सरकार के सामने प्रस्तुत किया। उन्हें विश्वास है कि केंद्रीय कैबिनेट जल्द ही इस संबंध में फैसला लेगी।

Share:

तिरुपति प्रसाद विवाद: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लाई करने वाली कंपनी को जारी किया नोटिस

Mon Sep 23 , 2024
नई दिल्ली। तिरुपति वेंकेटेश्वर मंदिर (Tirupati Venkateswara Temple) की प्रसाद में एनिमल फैट की मिलावट के आरोप लगने के बाद लगातार राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बड़ा कदम उठाया है। घी सप्लाई करने वाली एक कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved