नई दिल्ली(New Delhi) । पोर्श कांड की जांच(Porsche scandal investigation) अभी जारी ही है कि पुणे(Pune) में एक और रईसजादे ने मर्सिडीज कार(mercedes car) से बाइक सवार(Bike rider) की जान ले ली। पुलिस ने कार्रवाई(Police action) कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ येरवाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बीती मई में भी पोर्श सवार एक नाबालिग आरोपी ने मध्य प्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर्स की जान ले ली थी। मामला तब चर्चा में आया, जब आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दे दी थी।
हादसा पुणे के गोल्फ कोर्स इलाके में हुआ था। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। खबरें हैं कि आरोपी को भी मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ड्राइवर बालिग था या नाबिलग और क्या वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था?
महिला को कार से कुचलने का प्रयास
शनिवार को ही पुणे जिले में पुलिस ने 17 वर्षीय एक किशोर को एक महिला को एक तीखी बहस के बाद अपनी कार से कुचलने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया है। इस हालिया घटना में, एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक कार को लापरवाही से चलाते हुए दिखाया गया है जिसने एक महिला को टक्कर मारी।
दंपति को नुकसान पहुंचाने की धमकी
किशोर ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को कथित तौर पर अपशब्द कहे और दंपति को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस का दावा है कि इसके बाद लड़के ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और महिला को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इसमें महिला को मामूली चोटें आयीं। पिंपरी चिंचवाड़ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “किशोर को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है, जिसने उसे निगरानी गृह में रखने का आदेश दिया है।
पोर्श कांड
19 मई की अल सुबह एक तेज रफ्तार पोर्श ने कल्याणीनगर में बाइक सवार एक युवक और एक युवती को टक्कर मार दी थी। कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान कार की रफ्तार 200 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा की थी। इस मामले में आरोपी नाबालिग अब भी सुधार गृह में है, जबकि उसके माता-पिता, दो चिकित्सक और एक कथित बिचौलिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved