img-fluid

आधी रात को चालू हुए पंप फिर भी 15 टंकियां रहीं खाली

August 09, 2022

  • – कल रात फाल्ट, तीनों चरणों के पंप बंद करना पड़े थे
  • – रात 1 बजे तक चलता रहा सुधार कार्य

इन्दौर। जलूद में बने विद्युत मंडल (Electricity Board) के सब स्टेशन में फाल्ट होने के कारण तीनों चरणों के पंप बीती शाम बंद करना पड़े थे और उसके बाद से ही सुधार कार्य शुरू कर दिया गया था, जो रात 1 बजे पूरा हुआ। पानी सप्लाय (water supply) कम हुआ, जिसके चलते 15 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और चार टंकियां आधी अधूरी (tanks half empty) भर पाईं।

कल जलूद में 33/06 केवी सबस्टेशन में फाल्ट होने के कारण अचानक पंप (pump) बंद करना पड़े थे और तीनों चरणों का सप्लाय रोक दिया गया था। वहां मौजूद विद्युत मंडल और नर्मदा प्रोजेक्ट के साथ-साथ कई अधिकारियों की टीम सुधार कार्य में जुटी थी। जैसे-तैसे कार्य पूरा कर रात 1 बजे पंप चालू किए गए। इसके बाद टंकियां भरने के काम शुरू किया गया।


यह टंकियां रहीं खाली
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक छत्रीबाग, भक्त प्रहलाद नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हाल, स्कीम 54, 74, स्कीम 114-पार्ट-1-2, स्कीम नंबर 78, लोहा मंडी, स्कीम 136, शिवनगर, खजराना और राजीव गांधी नगर की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि मल्हाराश्रम, स्नेह नगर, मूसाखेड़ी, वीणा नगर की टंकियां आधी अधूरी ही भर पाईं। आज सुबह से ही लोग पानी नहीें मिलने के कारण लोग परेशान होते रहे और अलग-अलग वार्डों में निगम ने कई जगह टैंकर भेजे, ताकि पानी की दिक्कत ना हो।

Share:

मामला कावड़ा यात्रा में करंट से नाबालिग की मौत का, साउंड से एक-दूसरे की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे थे दोनों डीजे वाले

Tue Aug 9 , 2022
इंदौर। कल सिमरोल क्षेत्र (Simrol area) में डीजे पर नाच रहे कावडिय़ों (Kavadis) को करंट लग गया था, जिसमें एक नाबालिग कावडि़ए की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने डीजे (DJ) की दोनों गाडिय़ों को जब्त करने की तैयारी कर उनके संचालकों के खिलाफ (against the operators) कार्रवाई की है। बताया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved