– 15 से ज्यादा टंकियां भी आधी-अधूरी भर पाईं, 130 एमएलडी पानी कम आया
इंदौर। नर्मदा में आई बाढ़ के कारण जलूद इंटकवेल नदी में छोड़े गए पंप डूब गए हैं और इस कारण पानी सप्लाय काफी हद तक प्रभावित हुआ है। 12 से ज्यादा टंकियां पूरी तरह खाली रही, जबकि 15 टंकियां आधी-अधूरी भर पाई। पानी का स्तर कम होने के बाद ही स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।
इन्दौर में जलप्रदाय की स्थिति हर बार जलूद में आई खराबी के कारण बिगड़ जाती है और इसका खामियाजा हर वार्ड के रहवासियों को भुगतना पड़ता है। पिछले 20 दिनों से जलूद में आई खराबी के चलते पहले पानी सप्लाय प्रभावित था और नर्मदा में आई बाढ़ के कारण स्थिति और ज्यादा प्रभावित हो गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जलूद में पिछले तीन दिनों से नर्मदा नदी में डाले गए पंप पूरी तरह डूब चुके हैं और हालत यह है कि वहां से पानी नहीं ले पा रहे हैं। जैसे-तैसे अन्य प्रयोग कर पानी का सप्लाय इन्दौर के लिए किया जा रहा है। आज भी 130 एमएलडी पानी कम आया, जिसके कारण 12 टंकियां खाली रही और 15 टंकियां आधी अधूरी भर पाई। निगम द्वारा जलूद से हर रोज 350 से 400 एमएलडी पानी सप्लाय होने का रोज दावा किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved