• img-fluid

    पुलवामा : पुलिस ने आतंकवादियों के पांच मददगारों को किया गिरफ्तार

  • January 16, 2021

    पुलवामा । पुलवामा जिले के त्राल इलाके के सीर और बाटागुंड से पुलिस ने आतंकवादियों के पांच मददगारों (ओवर ग्राउंड वर्कर- ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। यह पांचों आम जनता में दहशत पैदा करने के लिए धमकियों भरे पोस्टर गांवों में लगाते थे। इन पांचों के कब्जे से आतंकी संगठनों के धमकी भरे पोस्टर, प्रिंटर, लैपटॉप आदि भी बरामद हुए हैं। पुलिस इन पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान जहाँगीर अहमद परे पुत्र गुलाम नबी परे, एजाज अहमद परे पुत्र मोहम्मद परे, तौसीफ अहमद लोन पुत्र मोहम्मद रमजान लोन, सब्जार अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट, कैसर अहमद डार पुत्र गुलजार अहमद डार के रूप में हुई है। ये सभी गुलशनपोरा (त्राल) के निवासी बताए जा रहे हैं।


    सूत्रों के अनुसार 13 जनवरी को त्राल के सीर और बाटागुंड इलाकों में आतंकी संगठनों के चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर पर सुरक्षाबलों की मदद न करने, सेना व पुलिस से दूर रहने, इन विभागों में काम करने वाले लोगों को नौकरियों छोड़ने, पंचों-सरपंचों व डीडीसी सदस्यों को अपने पद से इस्तीफा देने जैसी कईं अन्य धमकियां दी गई थीं। पुलिस ने इस मामले के करके सीर तथा बाटागुंड इलाकों से छापेमारी करके पांच ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया। प्ररंभिक पूछताछ में गिरफ्त आए ओजीडब्ल्यू ने यह बात मानी है कि आतंकियों के कहने पर ही उन्होंने दोनों गांवों में ये पोस्टर लगाए थे।

    Share:

    किसान आंदोलन के बीच पंजाब में निकाय चुनावों की घोषणा, वोटिंग 14 फरवरी को

    Sat Jan 16 , 2021
    चंडीगढ़ । पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली के निकट चलाये जा रहे किसान आंदोलन के बीच आज पंजाब में स्थानीय निकायों के चुनावों की घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयुक्त, पंजाब जगपाल सिंह संधू ने 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनाव /उपचुनाव की समय-सारणी का ऐलान किया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved