img-fluid

पुलवामा हमले की बरसी: PM मोदी ने किया शहीदों को याद, थरूर बोले- परंपरागत शोक से जरूरी है पुनरावृत्ति रोकना

February 14, 2022


नई दिल्ली। देश आज 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है। इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया है। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शहीदों को सलाम के साथ ही इस मौके पर बड़ा सवाल उठाया है।

पुलवामा हमले के शहीदों को सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने भी श्रद्धांजलि दी है। आज से तीन साल पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की एक बस से जैश के आतंकियों ने शक्तिशाली विस्फोटक से लदी कार भिड़ा दी थी। धमाके में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। हालांकि यह हमला जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के सफाए में मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद भारत ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यह कहा- ‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’

अमर वीरों को शत शत नमन : योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, ‘पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है। आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है। जय हिंद!’


क्यों व कैसे हुआ यह हमला, विचार जरूरी : थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हमारे पुलवामा शहीद परंपराग शोक-श्रद्धांजलि से ज्यादा के हकदार हैं। यह हमला क्यों व कैसे हुआ? इस बड़ी चूक के लिए कौन जिम्मेदार था? हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं कि ऐसे फिर कभी न हों? शहीदों की याद में इन सवालों पर विचार माकूल होगा।’

सीएम हिमंत सरमा का आरोप थरूर ने किया सेना का अपमान
उधर, असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा ने सवाल उठाने के लिए विपक्ष पर पलटवार किया है। सरमा ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा हमले की बरसी पर विपक्ष ने फिर हमारे शहीदों व एयर स्ट्राइक का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के प्रति वफादारी दिखाने के प्रयास में उन्होंने (थरूर) सेना के साथ विश्वासघात किया है। मेरा सेना के प्रति भरोसा है। मुझे जीवन भर गालियां दीजिए, मैं परवाह नहीं करता।’

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ’14 फरवरी, 2019! पुलवामा हमले के शहीदों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। मैं इन शहीदों के परिवार के सदस्यों को भी सलाम करता हूं।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।

Share:

भाजपा के 'साढ़े तीन लोग' जेल जाएंगे, राउत बोले- बहुत बर्दाश्त किया अब बर्बाद करेंगे

Mon Feb 14 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गर्मा सकती है। किसी जमाने में दोस्त रहे शिवसेना व भाजपा के बीच सियासी शत्रुता बढ़ती जा रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के ‘साढ़े तीन नेता’ जेल जाएंगे। राउत ने कहा कि हमने बहुत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved