img-fluid

2024 तक सबको पक्के मकान

October 23, 2022

  • धनतेरस पर पीएम ने मप्र के 4.51 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश, सीएम बोले

भोपाल। इस बार धनतेरस देश के युवाओं और मप्र के आवासहीनों के लिए सौगातों भरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लॉन्चिंग की। वहीं प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर मप्र के साढ़े चार लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया कि मध्यप्रदेश में 2024 तक कोई गरीब कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा। सबके पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हम पर विशेष स्नेह है। जब वे उज्जैन आए थे तो उन्होंने इस भव्य, दिव्य, अलौकिक स्थान को देखकर विचार व्यक्त किया था कि महाकाल महालोक बहुत अद्भुत है। उनकी भावनाओं के अनुरूप अब नवनिर्मित परिसर श्री महाकाल महालोक ही कहलाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए कटिबद्ध है। सबको राशन, सबको मकान और सबके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है।

मप्र में बनाए गए 30 लाख घर
प्रधानमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है। लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं। हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए, आज इतनी बड़ी संख्या में, ये घर बन रहे हैं। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है। लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं।

4 करोड़ गरीबों को मिला मुफ्त इलाज
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही इस बात का भी है कि गरीबों के, मध्यम वर्ग के पैसे बचें, आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक करीब 4 करोड़ गरीब मरीज मुफ्त इलाज ले चुके हैं। इससे इन सभी परिवारों के हजारों करोड़ रुपये बचे हैं। पक्के घर, गैस, बिजली, पानी और मुफ्त इलाज ये सबको तेजी से मिले। अच्छी सड़के, अच्छे स्कूल, कॉलेज और अच्छे अस्पतालों तक सभी की पहुंच हो। गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं।


महाकाल लोक का नया नाम होगा श्री महाकाल महालोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हम पर विशेष स्नेह है। जब वे उज्जैन आए थे तो उन्होंने इस भव्य, दिव्य, अलौकिक स्थान को देखकर विचार व्यक्त किया था कि महाकाल महालोक बहुत अद्भुत है। उनकी भावनाओं के अनुरूप अब नवनिर्मित परिसर श्री महाकाल महालोक ही कहलाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए कटिबद्ध है। सबको राशन, सबको मकान और सबके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है।

280 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में सतना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्के मकानों के गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 280 करोड़ 13 लाख 47 हजार रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया, सांसद गणेश सिंह उपस्थित थे।

2 नवंबर को लांच होगी लाडली लक्ष्मी योजना पार्ट-2
सीएम शिवराज ने कहा कि 2 नवंबर को मप्र की 43 लाख लाड़लियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना-2 हम लांच कर रहे हैं। कॉलेज में जाने पर साढ़े 12 हजार और डिग्री मिलने पर साढ़े 12 हजार रुपए देंगे। मेडिकल इजीनियरिंग, मैनेजमेंट में एडमिशन हुआ, तो उसकी फीस भी सरकार भरेगी, मामा भरेगा।

Share:

मध्य प्रदेश में एक्शन में लोकायुक्त

Sun Oct 23 , 2022
एक हफ्ते में 1 आईपीएस, 1 आईएफएस समेत 17 पर एफआईआर, जबकि 3 आईएएस को भेजा नोटिस भोपाल। प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो प्रमुख एजेंसी लोकायुक्त एवं ईओडब्ल्यू हैं। दोनों एजेंसियों को लेकर यह चर्चा रहती है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। बड़े अफसरों पर दोनों एजेंसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved