जयपुरः राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार का अभियान आज शाम को थम जाएगा. इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बन रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की जनता ने परिर्वतन का मूड बना लिया है. कांग्रेस को विदाई देने का लोगों ने मन बना लिया.’
अमित शाह ने कहा, ‘राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है. हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है. मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़ा रहकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी जी को अपना समर्थन दिया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved