भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने धार के मांडव में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में कहा कि नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गांव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित रहेगी। मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम करेगी। आज हम देखते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं गांव-गरीब और किसानों को समर्पित है। सरकार की योजनाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को धरातल पर शब्दश: साकार कर रही है।
तोमर ने कहा कि जनसंघ के समय से हमारे यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा रही है। हमारे यहां विचार, कार्यपद्धति, योजना और कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। योग्य कार्यकर्ताओं को जहां तैनात किया जाता है उससे पार्टी को योजना अनुसार परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग का राजनैतिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है। तोमर ने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए उसमें हमेशा सीखने का विद्यार्थी भाव होना बहुत आवश्यक चाहिए।