img-fluid

जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब और किसानों की ताकत बढ़ी: तोमर

October 09, 2022

भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने धार के मांडव में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में कहा कि नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गांव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित रहेगी। मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम करेगी। आज हम देखते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं गांव-गरीब और किसानों को समर्पित है। सरकार की योजनाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को धरातल पर शब्दश: साकार कर रही है।



तोमर ने कहा कि जनसंघ के समय से हमारे यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा रही है। हमारे यहां विचार, कार्यपद्धति, योजना और कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। योग्य कार्यकर्ताओं को जहां तैनात किया जाता है उससे पार्टी को योजना अनुसार परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग का राजनैतिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है। तोमर ने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए उसमें हमेशा सीखने का विद्यार्थी भाव होना बहुत आवश्यक चाहिए।

Share:

शाह के ग्वालियर प्रवास के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में सिंधिया समर्थक

Sun Oct 9 , 2022
भोपाल। ग्वालियर विमानतल के शिलान्यास और नामकरण के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 को मप्र प्रवास पर रहेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सिंधिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सिंधिया समर्थक इस कार्यक्रम के बहाने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved