उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स एवं रेती घाट क्षेत्र में रहने वाले 500 परिवारों ने मुख्यमंत्री को शिकायत की है। रातोंरात निर्माण कर रास्ते को रोकने का प्रयास किया गया है।
होटल अंजूश्री के पीछे स्थित रेती घाट और त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में जाने के सार्वजनिक मार्ग को भारी बारिश के दौरान रातोंरात कॉलम और बीम डालकर रोक दिया गया। सुबह बारिश के दौरान रहवासियों ने देखा तो पुलिस को शिकायत की। रहवासियों ने उस निर्माण को हटाकर रास्ता पुन: चालू करवाया है। रहवासी संघ की ओर से डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों बस्तियों में करीब 500 परिवार रहते हैं। 2014 में सप्तम अपर न्यायाधीश द्वारा इस मार्ग को सार्वजनिक घोषित करने की डिक्री पारित की गई थी। मार्ग रोके जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved