भोपाल। स्वतंत्रता दिवस कार्यमों का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाए और इनमें जिले से वार्ड स्तर तक जनता की भागीदारी हो। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे शुक्रवार को आवास कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशवासियों से महोत्सव में उत्साह से शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75 साल का उत्सव सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूल मंत्र के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में महोत्सव के लिए कैलेंडर तैयार कर कार्यक्रमों की श्रंखला 12 मार्च 2021 से आरंभ की गईं। इसीदिन 407 नगरीय निकाय और 23 पुरातत्व स्थल पर अमृत महोत्सव से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की एक साथ शुरूआत हुई और अब तक 2800 से अधिक गतिविधियां की जा चुकी हैं। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों, बलिदानियों, वीरांगनाओं एवं जननायकों के आजादी में योगदान और उनकी वीरता से जुड़ी जानकारियों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए आफलाइन एवं आनलाइन गतिविधियां और कार्यक्रम संचालित किए गए।
सीएम ने की नवाचारों की सराहना
मुख्यमंत्री ने मंडला में मानव श्रंखला द्वारा भारत का नक्शा और रायसेन में 75 वर्ष के अंक के आकार की मानव श्रंखला बनाकर ड्रोन फोटोग्राफी कराने के नवाचार की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर में सभी धर्मों के धर्मगुरूओं द्वारा एक साथ तिरंगा फहराकर आकर्षक वीडियो तैयार करने की भी प्रशंसा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से वृक्षा-रोपण गतिविधियों को भी जोड़ा जाए। साथ ही महापुरूषों के स्मारकों की साफ-सफाई जैसी गतिविधियों को भी अभियान में सम्मिलित कर उनका स्मरण और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाए। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि वे स्वयं भोपाल में स्व-सहायता समूह की बहनों से तिरंगा लेने गए थे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भी अपने आसपास के स्व-सहायता समूह की बहनों से राष्ट्र ध्वज क्रय करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रदेशवासी राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र-भक्ति के महाआयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश के हर घर और हर प्रतिष्ठान में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लहराएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव अपना गौरव दिवस तय करें। अपने गांव के विकास और ग्रामवासियों के कल्याण को हम अपना कत्र्तव्य समझें। गांव में स्वच्छता, शौचालयों के सही उपयोग, कुपोषण से मुक्ति, आंगनवाड़ी और शालाओं के संचालन में जन-भागीदारी, बिजली की बचत, नशामुक्ति, बेटियों के सम्मान के लिए सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ सभी लोग कार्य करें। यह अभियान समाज को सही दिशा में ले जाने का अभियान भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved