img-fluid

बिजली की प्रस्तावित दरों पर होगी जनसुनवाई

January 06, 2025

  • 30 से 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली महँगी करना चाहती है कम्पनी

उज्जैन। बिजली कम्पनी ने 30 से 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी यानि बिजली महँगी करने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर जनवरी माह के बाद जनसुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में महँगी बिजली का झटका लग सकता है।



प्रदेश की बिजली कंपनियों ने एक बार फिर घाटा दिखाते हुए बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की है। बिजली कंपनियों की तरफ से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में साल 2025 -26 की टैरिफ याचिका दायर की है। कंपनियों ने 4 हजार 107 करोड़ रुपयों का घाटा दिखाया है। भरपाई के लिए प्रदेश में बिजली के दाम औसतन 7.52 फीसदी तक बढ़ाने की माँग की गई है। इस मामले में 24 जनवरी तक आपत्तियाँ आमंत्रित की गई है, जिन्हें ऑनलाइन विद्युत नियामक आयोग की वेबसाइट पर सबमिट किया जा सकता है। इसके साथ ही 11 फरवरी को जबलपुर में और 14 फरवरी को भोपाल में जनसुनवाई भी रखी गई है, जिसमें लोग अपनी बात रख सकते हैं और बिजली बिलों के बढ़ोतरी पर आपत्ति जता सकते हैं। जाहिर है कि मध्यम वर्ग की आय इतनी नहीं बढ़ रही है जितनी महंगाई बढ़ रही है। बिजली घर की मुख्य जरूरत में शामिल है और इसकी दरों के बढऩे का मतलब सीधे-सीधे मध्यवर्ग की कमर तोडऩा है बिजली की बढ़ी हुई दरें लोगों के बजट बिगाड़ सकती हैं।

प्रस्तावित बिल दर इस प्रकार है

  • 50 यूनिट तक: वर्तमान दर 4.27 रुपए प्रति यूनिट प्रस्तावित दर 4.59 रु प्रति यूनिट (32 पैसे बढ़ोतरी)
  • 51-150 यूनिट तक: वर्तमान दर 5.23 रुपए प्रति यूनिट प्रस्तावित दर 5.62 प्रति यूनिट (39 पैसे बढ़ोतरी)
  • 150-300 यूनिट तक: वर्तमान दर 6.61 रुपए प्रति यूनिट प्रस्तावित दर 7.11 रुपए प्रति यूनिट (50 पैसे बढ़ोतरी)
  • 300 यूनिट से ज़्यादा: वर्तमान दर 6.80 रुपए प्रति यूनिट प्रस्तावित दर 7.11 रु प्रति यूनिट (31 पैसे बढ़ोतरी)

Share:

राम चरण की 'गेम चेंजर' मुश्किल में पड़ी, इस राज्य में फिल्म की रिलीज पर मंडराए संकट के बादल

Mon Jan 6 , 2025
मुंबई। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज को लेकर अब संकट के बादल घिर गए हैं। तमिल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइका प्रोडक्शंस ने तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल से संपर्क करते हुए मांग की है कि जब तक शंकर अपनी फिल्म इंडियन 3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved