img-fluid

जनस्वास्थ्य रक्षक 14 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव

February 27, 2023

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की उपेक्षा के शिकार प्रदेश के 51 हजार 953 जन स्वास्थ्य रक्षक 14 मार्च को भोपाल में विधानसभा पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांंगें रखेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि इसके पूर्व संगठन ने सभी स्थानों पर भाजपा के विधायकों व सांसदों को आखरी बार मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत 4 मार्च को ज्ञापन सौंपकर उनसे जन-स्वास्थ्य रक्षकों की मांगों का निराकरण करने की मांग की जाएगी। 7 मार्च को सांसदों व राज्यसभा सांसदों को मांग पत्र सौंपकर जन-स्वास्थ्य रक्षकों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य आयुक्त के नाम पत्र लिखने का अनुरोध किया जायेगा।


14 मार्च को विधानसभा पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जन स्वास्थ्य रक्षकों की प्रमुख मांगों में 4 मार्च 2008 को जन स्वास्थ्य रक्षकों की मांगों के संबंध में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जाने, आंगनवाड़ी सह ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर जन स्वास्थ्य रक्षकों की स्वास्थ्य मित्र के रूप में सेवा ली जाएं, जन स्वास्थ्य रक्षकों के लिये जारी किये गये पूर्व आपदेशों को धरातल पर लागू किया जाए, शासकीय नौकरी के भर्ती नियमों के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों को पंचायत कर्मियों व शिक्षाकर्मियों की भांति स्वास्थ्य विभाग में प्रथम पंक्ति में जोड़कर सेवा का अवसर दिया जाये।

Share:

लोहे के पुल पर दरगाह के पास स्थित सुंदर आयल मिल की बेशकीमती जमीन मवेशियों के हवाले

Mon Feb 27 , 2023
काम्प्लेक्स और मल्टी लेवल पार्किंग बनाकर करना चाहिए उपयोग-महाकाल मंदिर से सबसे नजदीक की जगह उज्जैन। नगर निगम विकास कार्यों के लिए सरकारी जमीन ढूंढता फिरता है लेकिन महाकाल मंदिर के पास में ही 5000 स्क्वेयर फीट से भी ज्यादा जमीन मौजूद है लेकिन उस पर कोई विकास की योजना नहीं बनी, वहाँ पर सिर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved