नई दिल्ली. ऑनलाइन मल्टीप्लेयर खेलों की बात करें तो Battle Grounds Mobile India यानी BGMI ने देश में धूम मचा रखी है. PUBG के स्थान पर हाल ही में लॉन्च हुए BGMI को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गेम में खेलने वाले को बाकियों को मारकर खुद गेम के अंत तक ज़िंदा रहना होता है.
लोगों में बीच एक तगड़ी लड़ाई चलती है और इसी लड़ाई में जीतने और अच्छा करने का ही हिस्सा है, रैंक पुश. हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे लैन्डिंग स्पॉट्स, जो खेल में आपकी रैंक को ऊपर पुश करने में आपकी सहायता कर सकते हैं.
5 लैन्डिंग स्पॉट्स, जो आपकी रैंक को बनाएंगे और बेहतर
अगर आप रैंक के लिए मिशन पर हैं, तो इरैंगल मैप में क्वॉरी लैंड करने का सबसे अच्छा और सुरक्षित स्पॉट है. क्वॉरी से खेल की शुरुआत करना अच्छा है क्योंकि एक सुरक्षित स्पॉट होने के साथ-साथ खेल की शुरुआत में यहां आपको सारे जरूरी हथियार भी मिल जाएंगे और आप अपने दुश्मनों पर अचानक हमला भी कर सकेंगे.
यदि आप मिरामार पर लैंड करने का सोच रहे हैं, तो एल अज़ाहर में लैंड करना आपका सबसे सुरक्षित विकल्प है. यहां कम खिलाड़ी तो आते ही हैं साथ ही यहां आपको गोला-बारूद और हथियार भी काफी मिल जाएंगे.
लम्बी घास के बीच, वॉटर बॉडी के पास की किसी जगह में छिपना और फिर अपने दुश्मनों को बिना मरे मार पाना, ऐसा लैन्डिंग स्पॉट है सैनहॉक में कैमपोंग. वहां के घरों में इतने हथियार हैं कि आराम से आपकी पूरी टीम का ख्याल रखा जा सकता है और साथ ही आप वहां के जंगलों से होते हुए, बिना पकड़े जाने के डर से, दूसरे स्थानों पर भी जा सकते हैं.
मिरामार में इम्पाला से आप सुरक्षित रहकर अपने खेल की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यह स्पॉट नक्शे के एक कोने में है. क्योंकि यहां कोई भी वाहन आपको शायद ही मिले, इसलिए याद रहे कि आप अपने साथ दवाइयां, बैन्डिज, रेडबुल और मेडकिट लेकर जाएं. आपको इन सबकी जरूरत पड़ सकती है.
इरैंगल में रोजहॉक और स्कूल, दोनों ही लड़ाई के हिसाब से काफी मुश्किल स्पॉट्स हैं. ऐसे में इन स्थानों के पास स्थित वॉटर टाउन में लैंड करना एक अच्छा ऑप्शन है. ज्यादातर खिलाड़ी रोजहॉक और स्कूल में लैंड करेंगे इसलिए वॉटर टाउन में लैंड करने से आप सुरक्षित रह सकते हैं. वॉटर टाउन एक बड़ा शहर है तो आपकी जरूरत का सारा सामान आपको यहां मिल जाएगा.
आखिर होता क्या है यह रैंक पुश
BGMI खेलते समय दूसरों से लड़ने के साथ-साथ आपको अपने मिशन भी पूरे करने होते हैं और अपनी रैंक आइडी को और बेहतर भी बनाना होता है. जो खिलाड़ी खेल में बहुत अच्छा करना चाहते हैं, उनकी कोशिश रहती है कि वह रैंक पुश कर सकें और लिस्ट में और ऊपर जा सकें. इसी रैंक पुश के लिए कुछ खिलाड़ी सही खेलते हैं तो कुछ अलग-अलग दांवपेंच लगाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved