img-fluid

PUBG Mobile की जल्द हो सकती है भारत में वापसी

November 07, 2020

नई दिल्ली। साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े रिस्क को देखते हुए जून के आखिर में भारत सरकार की ओर से PUBG Mobile पर बैन लगा दिया गया था। इसके बाद से भारत में यूजर्स इस गेम को ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। हालांकि, कई महीने बीतने के बाद बैटल रॉयल गेम भारत में वापसी की तैयारी कर रहा है। यह बात TechCrunch की रिपोर्ट में सामने आई है।

लेटेस्ट रिपोर्ट में TechCrunch ने दो सोर्सेज के हवाले से कहा है कि PUBG Corp ने पिछले कुछ सप्ताह में ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से बात की है और भारतीय यूजर्स का डेटा देश में ही स्टोर करने को कहा है। इसका मतलब है कि PUBG Corp यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर कर केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता खत्म करना चाहती है। संभव है कि भारत में डेटा स्टोर किए जाने की शर्त पर सरकार की ओर से गेम पर लगा बैन हटा लिया जाए।

कंपनी की ओर से भारत में कुछ हाई-प्रोफाइल स्ट्रीमर्स को प्राइवेटली इस बारे में बताया गया है और साल 2020 के आखिर तक फिर से PUBG Mobile गेम भारतीय यूजर्स को ऐप स्टोर्स पर मिल सकता है। TechCrunch से जिन सोर्सेज की बात हुई है, उन्होंने अपना नाम छुपाने की शर्त पर कहा है कि ‘वे प्रेस से बात करने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं।’ बता दें, भारत में बैन से पहले PUBG Mobile का करोड़ों यूजर्स का डेटाबेस था, जिसे कंपनी वापस पाना चाहेगी।

पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि PUBG Mobile भारत में वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। एक और सोर्स की ओर से सामने आया है कि कंपनी भारत में दीपावली के बाद से एक मार्केटिंग कैंपेन भी चलाने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा PUBG भारत की कंपनियों पेटीएम, एयरटेल और रिलायंस जियो से भी भारत में गेम के डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर बात कर चुका है।

 

Share:

अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन

Sat Nov 7 , 2020
मुंबई। कोरोना काल में थिएटर में लंबे समय से कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड की तरफ से ऐसी बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं कि फैन्स खासा उत्साहित हो गए हैं। कई बड़े सेलेब्स इस समय अपनी मेगा बजट फिल्मों पर काम कर रहे हैं। सभी अगले साल अपनी फिल्म को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved