नई दिल्ली। भारत में लाखों प्लेयर्स की पसंद रहे बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile को भारत सरकार की ओर से चाइनीज कनेक्शन होने के चलते बैन कर दिया गया है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह गेम भारत में वापसी कर सकता है और भारत में बड़ा यूजरबेस होने के चलते चाइनीज कंपनी Tencent के साथ पार्टनरशिप तोड़ने के बाद भारत में गेमर्स PUBG खेल पाएंगे। हालांकि, एक नई रिपोर्ट इस गेम की वापसी का इंतजार कर रहे गेमर्स के लिए बुरी खबर लेकर आई है।
InsideSport की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स पॉप्युलर गेम की वापसी के संकेत नहीं दे रही है। इसका मतलब है कि PUBG Mobile पर भारत में बैन बरकरार रहेगा और शायद ही कोई तरीका इस गेम की वापसी के लिए काम करे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केवल Tencent के साथ पार्टनरशिप खत्म करना ही भारत में गेम को प्ले स्टोर पर वापस लाने के लिए काफी नहीं होगा। साफ है कि सरकार चाहे, तभी गेम को वापसी की परमिशन मिल सकती है और फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा।
बैन ऐप वापसी पर चर्चा नहीं
मिनिस्ट्री सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मिनिस्ट्री ऑफिशल्स के बीच बैन लिस्ट में शामिल किसी भी ऐप की वापसी से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हो रही है। हम किसी खास ऐप या कंपनी पर टिप्पणी करने से बचना चाहेंगे।’ दरअसल, PUBG Mobile के भारत में रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत में वापस लौटने से जुड़ी खबरें आ रही थीं और कहा गया था कि अगर सब ठीक रहा तो जियो प्लैटफॉर्म भारत में गेमर्स को यह गेम डिस्ट्रिब्यूट कर सकता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गेम डिवेलपर्स जियो के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप करने की कोशिश कर रहे हैं।
जियो के साथ पार्टनरशिप?
रिलायंस जियो की PUBG Mobile के साथ पार्टनरशिप से जुड़ी खबर एक रिपोर्ट के हवाले से आ रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों में बात चल रही है और Jio के साथ मिलकर PUBG भारत में गेम वापस लाने की कोशिश में है। कहा जा रहा है कि PUBG के कई लॉन्ग-टर्म प्लान्स भारत को लेकर हैं, ऐसे में कंपनी दमदार लोकल पार्टनर तलाश रही है। अब तक गेम के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए PUBG ने चीन की कंपनी Tencent के साथ पार्टनरशिप की हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved