इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी पीट्रोन ने Ptron Bassbuds Ultima को को भारत में लॉन्च कर दिया है। Ptron Bassbuds Ultima कंपनी का एक बजट ईयरबड्स है जिसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) है। Ptron का दावा है कि यह उसका पहला ANC ईयरफोन है जिसे पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। Ptron Bassbuds Ultima स्वेट और स्प्लैश प्रूफ भी है। Ptron ने अपने इस नए ईयरबड्स को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा किया है।
Ptron Bassbuds Ultima की कीमत
Ptron Bassbuds Ultima की कीमत भारतीय बाजार में 1,699 रुपये रखी गई है, हालांकि अमेजन की प्राइम डे सेल में इसे आप 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे केवल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
इसमें गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने दमदार स्टीरियो साउंड और शानदार बास का दावा किया है। दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट का प्लैबैक मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। प्रत्येक ईयरबड्स में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved