img-fluid

Ptron ने भारत में लॉन्‍च किया Bassbuds Ultima इयरबड्स, जानें कीमत व खासियत

July 27, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी पीट्रोन ने Ptron Bassbuds Ultima को को भारत में लॉन्च कर दिया है। Ptron Bassbuds Ultima कंपनी का एक बजट ईयरबड्स है जिसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) है। Ptron का दावा है कि यह उसका पहला ANC ईयरफोन है जिसे पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। Ptron Bassbuds Ultima स्वेट और स्प्लैश प्रूफ भी है। Ptron ने अपने इस नए ईयरबड्स को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा किया है।

Ptron Bassbuds Ultima की कीमत
Ptron Bassbuds Ultima की कीमत भारतीय बाजार में 1,699 रुपये रखी गई है, हालांकि अमेजन की प्राइम डे सेल में इसे आप 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे केवल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।



Ptron Bassbuds Ultima TWS के फीचर्स
कंपनी का दावा है कि यह पहला मेड इन इंडिया TWS ईयरफोन है जिसमें ANC दी गई है। ANC को ऑफ और ऑन भी किया जा सकता है। ऑन करने के बाद यह 30dB तक न्वाइज कैंसिलेशन उपलब्ध कराने में समक्ष होगा। इसमें कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं। 

इसमें गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने दमदार स्टीरियो साउंड और शानदार बास का दावा किया है। दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट का प्लैबैक मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। प्रत्येक ईयरबड्स में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है

Share:

मंत्रियों के बाद अब अफसरों के काम का होगा रिव्यू, अंडर परफॉर्मर-50 वाले होंगे जबरन रिटायर!

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली: विकास की रफ्तार को तेज़ी देने के लिए केंद्र सरकार अब एक अहम कदम उठा रही है. सरकार ने अंडर सेक्रेटरी लेवल के अफसरों के रिव्यू का आदेश दिया है. ये रिव्यू कम परफॉर्म करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) और 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके अधिकारियों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved