img-fluid

चुनाव चिन्ह कायम रखने के लिए 20 दिन में पीटीआई को कराना होगा आतंरिक चुनाव

November 25, 2023
इस्लामाबाद (islamabad)। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इमरान खान को ताजा झटका पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) ने गुरुवार को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आंतरिक चुनाव कराने को लेकर दिया है जिसके अनुसार पीटीआई को 20 दिन में आंतरिक चुनाव कराना होगा अन्यथा पार्टी काे चुनाव चिन्ह के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

ईसीपी के अनुसार पीटीआई को कई बार चेतावनी देने के बाद भी संविधान के तहत चुनाव नहीं कराया है। अगस्त में इमरान की पार्टी को अंतिम चेतावनी दी गई थी। पार्टी के संविधान के अनुसार, चुनाव 13 जून 2021 को ही होने थे, लेकिन ईसीपी ने पीटीआई को एक साल का विस्तार दिया था।



पीटीआई ने 10 जून, 2022 को आंतरिक चुनाव कराया था लेकिन ईसीपी ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पार्टी ने चुनाव कराने से दो दिन पहले अपने संविधान में संशोधन किया है।

उधर, पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने साइफर (गोपनीय राजनयिक केबल लीक) मामले में जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान और उनके सहयोगी पूर्व विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान विदेशी नेताओं और सरकारों से प्राप्त राज्य उपहारों की अवैध बिक्री से संबंधित तोशाखाना मामले में अगस्त में जेल जाने के बाद से इमरान खान की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति होगी।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Nov 25 , 2023
25 नवंबर 2023 1. झुकी कमर का बूढ़ा, जहाँ ठहर जाए । वहीं पर भाषा रुके, सवाल उभर जाए । उत्तर……प्रश्नवाचक चिह्न (?) 2. तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा-सीधा एक समान । सुभाष चन्द्र का मैं हूँ गाँव, जल्दी बताओ मेरा नाम? उत्तर……कटक 3. हमने देखा ऐसा बंदर, उछले जो पानी के अंदर 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved