• img-fluid

    पीटीआई सरकार ने पाक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की समीक्षा याचिका

  • April 09, 2022


    इस्लामाबाद । पीटीआई (PTI) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने शनिवार को पाक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Pakistan) के फैसले (Decision) के खिलाफ समीक्षा याचिका (Review Petition) दायर की (Filed) । यह याचिका नेशनल असेंबली को बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले और प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले को रद्द करने के खिलाफ दायर की है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।


    शीर्ष अदालत की पांच सदस्यीय पीठ – मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता में और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर, न्यायमूर्ति आइजाजुल अहसन, न्यायमूर्ति मजहर आलम और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखेल की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला जारी किया था।
    शीर्ष अदालत ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कासीर को शनिवार को सत्र बुलाने का आदेश दिया था, ताकि प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति मिल सके।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के महासचिव असद उमर, संसदीय मामलों के प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अवान और वकील मुहम्मद अजहर सिद्दीकी ने शीर्ष अदालत से 7 अप्रैल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है।

    याचिका में कहा गया है, “सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 69 के तहत नेशनल असेंबली को समय सारिणी तय नहीं कर सकता है।” अदालत के ऐतिहासिक आदेश में कहा गया था, ” यह घोषित किया जाता है कि प्रधानमंत्री हर समय संविधान के अनुच्छेद 58 के खंड (1) के स्पष्टीकरण द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के अधीन हैं। इसलिए, वह किसी भी समय राष्ट्रपति को अनुच्छेद 58 के खंड (1) के अनुसार विधानसभा को भंग करने की सलाह नहीं दे सकते।”

    आदेश में कहा गया है, “यह घोषित किया जाता है कि प्रधान मंत्री द्वारा या 03.04.2022 को राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने की सलाह संविधान के विपरीत थी।” सुप्रीम कोर्ट ने भी ‘घोषणा की थी कि विधानसभा हर समय अस्तित्व में थी, और बनी रहेगी।’

    Share:

    MP: महिलाओं को दी गई ग्राम पंचायतों की बड़ी जिम्मेदारी, अब बदलेगी गांवों की तस्वीर

    Sat Apr 9 , 2022
    भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल जिले (Bhopal district of Madhya Pradesh) की ग्राम पंचायतों में टैक्स वसूली की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है. इससे ना सिर्फ महिला सशक्तिकरण (women empowerment) होगा, साथ ही गांवों की भी तस्वीर बदलेगी. साथ ही अब गांवों में भी कचरा गाड़ी पहुंचेगी, जिससे गांवों में भी स्वच्छता रहेगी. भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved