img-fluid

पीटीआई का दावा, मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से हार रहे नवाज शरीफ, जानिए दोनों पार्टियों का क्या है हाल

February 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के नतीजे (general election results) आ रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) के समर्थकों ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 154 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पीटीआई (PTI) पार्टी का यह भी दावा है कि नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से हार रहे हैं. उन्होंने मतदान केंद्रों में धांधली और जानबूझकर नतीजों को रोकने का भी आरोप लगाया. चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर सुल्तान रजा के ‘गायब’ होने की खबर ने हर किसी चौंका दिया.

पाकिस्तान में नई सरकार चुनने के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई थी. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहा. मतदान के लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. वोटिंग समाप्त होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और अनिवार्य एक घंटे का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद व्यक्तिगत मतदान केंद्रों के नतीजे आने शुरू हो गए.


पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने खैबर पख्तूनख्वा की 3 सीटें जीतीं
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा समर्थित निर्दलीय समीउल्लाह खान ने 18,000 से अधिक वोट हासिल करके खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा की पीके -76 सीट जीती. उन्होंने कहा कि पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फजल हकीम खान ने पीके-6 जीतने के लिए 25,330 वोट हासिल किए. पाकिस्तान चुनाव आयोग के शुरुआती नतीजों के मुताबिक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार अली शाह ने स्वात की पीके-4 सीट जीत ली है. उन्हें 30,022 वोट मिले. गुरुवार शाम 5 बजे मतदान बंद हो गया और मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे तक ईसीपी की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं थी कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है.

PTI ने 3 में से 2 सीटें हासिल कीं
पाकिस्तान में चुनाव आयोग के पोल पैनल द्वारा नतीजों की घोषणा के साथ ही सामने आया है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अब तक घोषित 3 सीटों में से 2 पर जीत हासिल की है. पाकिस्तान में हमलों और रुकावटों से प्रभावित चुनाव के बाद वोटों की गिनती में देरी हो रही है. गुरुवार को हुए राष्ट्रीय चुनाव के बाद वोटों की गिनती में असामान्य देरी हुई, जिसके कारण देश के चुनाव पैनल ने मतदान बंद होने के 10 घंटे बाद देर रात मतदान अधिकारियों को तुरंत परिणाम जारी करने की चेतावनी जारी की थी.

रिजल्ट आने में क्यों हो रही देरी?
आतंकवादी हमलों और मोबाइल फोन सेवाओं के निलंबन के कारण चुनाव पहले ही प्रभावित हो चुका था, मतदान समाप्त होने के कई घंटों बाद भी किसी स्पष्ट नेता का कोई संकेत नहीं मिला था. चुनाव आयोग के अधिकारी का कहना है कि देरी के पीछे इंटरनेट का मुद्दा है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के विशेष सचिव जफर इकबाल ने मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के दस घंटे से अधिक समय बाद एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले आधिकारिक परिणामों की घोषणा करने के बाद कहा, देरी के पीछे का कारण इंटरनेट था.

पेशावर के PK-76 से समीउल्लाह खान जीते
वहीं, देर रात चुनाव आयोग ने पाकिस्तान 2024 आम चुनाव के नतीजों की घोषणा की. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनावों के नतीजों की घोषणा शुरू कर दी है. ईसीपी अधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि 2 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम प्राप्त हो गए हैं. पेशावर के पीके-76 “समीउल्लाह खान को पेशावर के PK-76 का विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पीके-6 सीट के लिए, “विजेता उम्मीदवार फज़ल हकीम खान हैं, जो निर्दलीय हैं.”

30 मिनट के भीतर परिणाम घोषित करना होगाः चुनाव आयोग
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों से 30 मिनट के भीतर परिणाम घोषित करने को कहा. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सभी अनंतिम चुनाव आयुक्तों और रिटर्निंग अधिकारियों को आधे घंटे के भीतर परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था, साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार तड़के एक प्रेस बयान में चुनाव निगरानी संस्था ने पाकिस्तान में अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शांति का किया आह्नान
उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने राजनीतिक नेताओं और समाज के वर्गों से “शांत माहौल” बनाए रखने का आग्रह किया है, क्योंकि पाकिस्तान संसदीय चुनावों के नतीजे गिने जा रहे हैं. डॉन की एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के हवाले से कहा गया है, “मैं पाकिस्तान में स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं, जिसमें आज हुए आम चुनाव भी शामिल हैं.” उन्होंने हिंसा और हताहतों की घटनाओं की रिपोर्टों और मोबाइल संचार सेवाओं के निलंबन पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं.”

PTI का दावा, नवाज शरीफ दोनों सीटों से हार रहे
इमरान खान की पीटीआई पार्टी का दावा है कि नवाज शरीफ मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से हार रहे हैं. वहीं, पीपीपी अध्यक्ष का कहना है कि चुनाव परिणाम “अविश्वसनीय रूप से धीमी गति से आ रहे हैं” हालाँकि, प्रारंभिक परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं. पीपीपी उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार, जिनका हमने समर्थन किया है/जिनसे हम जुड़े हुए हैं, अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे है. देखते हैं अंत में अंतिम परिणाम क्या निकलता है…,”

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा, “नवाज शरीफ, मरियम नवाज और अलीम खान सभी लाहौर से अपनी सीटें हार रहे हैं! वे फॉर्म 45 के प्रबंधन के माध्यम से परिणामों को उलटने की योजना बना रहे हैं. प्रत्येक पीटीआई उम्मीदवार और उनकी मतदान टीम एजेंटों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसा होने से रोकना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पीठासीन अधिकारी से मूल फॉर्म 45 प्राप्त कर लें.”

Share:

दिल्ली में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, सकते में दिल्ली पुलिस, बैठकों का दौर शुरू

Fri Feb 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर किसान आंदोलन (Farmer movement arise again) खड़ा हो सकता है। पंजाब व हरियाणा के किसान (Farmers of Punjab and Haryana) दिल्ली कूच की तैयारी (Preparation for Delhi march) कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को इस तरह के इनपुट मिले हैं। इन इनपुट के बाद दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved