img-fluid

पीटीआई ने मांगों को लेकर दी गिरफ्तारियां

August 14, 2020

फतेहाबाद । सेवा बहाली की मांग को लेकर अनशन कर रहे पीटीआई ने शुक्रवार को फतेहाबाद में जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां दी। पीटीआई के आंदोलन में सर्व कर्मचारी संघ ने भी भाग लिया। आज पीटीआई लघु सचिवालय के बाहर अनशन स्थल पर एकत्रित हुए और वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के अंदर जाकर गिरफ्तारियां दी।

शिक्षक प्रदर्शन करते हुए जब लघु सचिवालय में डीसी की गाड़ी खड़ी करने की जगह पर जा रहे थे तो उनको पुलिस ने तहसीलदार कार्यालय के पास ही रोक लिया। इस दौरान पीटीआई शिक्षकों व पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद नायब तहसीलदार राजेश गर्ग ने उनको वापिस पार्क भेज दिया और कहा कि वहीं पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बाद में राजेश गर्ग मौके पर पहुंचे और सभी को गिरफ्तार करने के आदेश देने के बाद कोरोना महामारी के चलते उनको मौके पर रिहा भी कर दिया। प्रदर्शन में 250 से 300 पीटीआई व सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भाग लिया।

Share:

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्‍ट्र के नाम संबोधन, चीन को साफ शब्‍दों में कहा- अशांति पैदा करने वाले को देंगे सीधा जवाब

Fri Aug 14 , 2020
नई दिल्‍ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को संबोधित करते हुए चीन को सख्‍त संदेश दिया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज जब विश्‍व समुदाय के सामने कोरोना जैसी सबसे बड़ी चुनौती सामने आई है तब हमारे पड़ोसी ने अपनी विस्तारवादी गतिविधियों को चालाकी से अंजाम देने का दुस्साहस किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved